लखनऊ, 3 फरवरी 2022 : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में चौथे चरण के मतदान वाले क्षेत्र लखनऊ में गुरुवार को नामांकन पत्र भरने के अंतिम दिन बड़ा घमासान देखने को मिला। मलिहाबाद सुरक्षित सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक रहे इंदल कुमार रावत ने पार्टी से इस्तीफा दिया तो एक घंटे में कांग्रेस से उनको अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया। इतना ही नहीं समाजवादी पार्टी के कई नेता बागी हो गए और निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। चौथे चरण के मतदान वाले विधानसभा क्षेत्र में शुक्रवार को नामांकन पत्रों की जांच होगी और नाम वापसी की अंतिम तिथि सात फरवरी है। माना जा रहा है कि सात तक घमासान जारी रहेगा।
लखनऊ में मलिहाबाद सुरक्षित सीट से कांग्रेस ने समाजवादी पार्टी से विधायक रहे इंदल कुमार रावत को कांग्रेस से अपना प्रत्याशी बनाया है। अब तक इस सीट से रामकरण पासी कांग्रेस के उम्मीदवार थे लेकिन ऐन वक्त समाजवादी पार्टी के नेता नेता इंदल कुमार रावत इस्तीफा देकर कांग्रेस में शामिल हो गए। इसके बाद पासी से कांग्रेस से टिकट वापस ले लिया। उधर महिलाहाबाद से टिकट ना मिलने पर इंदल कुमार रावत ने गुरुवार को समाजवादी पार्टी से इस्तीफा दिया था। उनकी जगह पर समाजवादी पार्टी ने सोनू कनौजिया को प्रत्याशी बनाया था। इससे नाराज पूर्व विधायक इंदल कुमार रावत ने जैसे ही इस्तीफा दिया, एक घंटे में ही कांग्रेस ने उनको मलिहाबाद सुरक्षित सीट से अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया। इसके बाद इंदल कुमार रावत ने कांग्रेस के प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पत्र भी दाखिल कर दिया। मलिहाबाद से पूर्व विधायक इंदल कुमार रावत ने कहा कि वह तो समाजवादी पार्टी के फैसले से काफी आहत हैं।
Comments