google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page
chandrapratapsingh

'सपा का ध्यान केवल कब्रिस्तान की बाउंड्री करने में था'-योगी


भदोही, 5 मार्च 2022 : चुनाव प्रचारके अंतिम दिनभाजपा उम्‍मीदवारोंके समर्थन मेंमुख्‍यमंत्री योगीआदित्‍यनाथ भदोहीपहुंचे। इस दौरानउन्‍होंने मंचसे विपक्षी दलोंपर जहां वारकिया वहीं प्रदेशके हित मेंप्रत्‍याशियों कोजिताने की जनतासे अपील भीकी।

उन्‍होंने कहा कितीसरे चरण केबाद के रुझानको देखते हुएविपक्ष के नेताओंने उत्तर प्रदेशछोड़ने का मनबना लिया है।वे अब विदेशकी टिकट बुककरा रहे हैं।यहां के लोगतीनो सीटें दिलातेहैं तो औरदमदार सरकार बनेगी। 2017 के पहले सपाऔर बसपा नेऔर देश कोलूटा है। जनताके पैसों कोहजम किया है।न बिजली,नही सरकारी योजनाओंका लाभ मिलताथा। बिजली कीस्थिति थी किदूसरे गांव मेंजाकर मोबाइल चार्जकरना पड़ता थालेकिन अब ऐसानहीं उन्होंने जनतासे सवाल कियाअब बिजली कीक्या स्थिति हैजवाब आया भरपूरबिजली मिल रहीहै।

उन्होंने कहा कि सरकार को 3 साल ही हुए थे कि कोरोना की लहर में सब कुछ डिस्टर्ब कर दिया लेकिन मोदी सरकार ने ऐसी प्लानिंग की फ्री में टेस्ट हुआ वैक्सीन फ्री लगी और उपचार भी फ्री हुआ। यही सपा की सरकार रही होती वैक्सीन ब्लैक में मिलती है। भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास मैं विश्वास रखती है। सरकार की अधिकांश योजनाएं गरीबों के हित में बनाई गई हैं लेकिन सपा बसपा इन योजनाओं पर डकैती डालती थी।

7 views0 comments

Kommentare


bottom of page