google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

सपा के इत्र वाले मित्र ने हड़प लिया गरीबों का पैसा- सीएम योगी


लखीमपुर, 20 फरवरी 2022: देवाधिदेव महादेव गोला की नगरी में श्री राजेन्द्र गिरि स्टेडियम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इत्र वाले मित्र ने प्रदेश की गरीब जनता का सारा पैसा हड़प लिया। ऐसे लोगों से निपटने के लिए जनता इस बार भी उनको सबक सिखाने में पीछे नहीं रहेगी।

मुख्यमंत्री ने सबका साथ सबका विकास के नारे को एक बार फिर बुलंदी के साथ उठाया और कहा कि पहले तो बिजली की भी जाति हुआ करती थी, लेकिन भाजपा सरकार ने जाति व धर्म देखकर विकास नहीं किया। बोले, गोला व पलिया विधायकों की विधानसभाओं में उत्कृष्ट कार्यो के लिए दोनो विधायकों बधाई। कहा कि आज 59 सीटों पर मतदान चल रहा है। मतदाताओं का का उत्साह देखकर अच्छा लग रहा है।

सीएम योगी ने विधानसभा के मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया। कहा, यह मतदान उन्हें सुरक्षा देगा, विकास देगा, इसलिए मतदान अवश्य करें। उन्होने कहा, 2017 से पहले प्रदेश में हर दूसरे दिन दंगा होता था। कर्फ्यू लगता था। अपहरण होता था। सपा सरकार में आतंकियों को जमानत दिलाई जाती थी। आज गोला की धरती पर यह कह सकता हूं कि अब कर्फ्यू नहीं लगता है।

18 views0 comments

Comments


bottom of page