सपा विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं हुए आजम और उनके बेटे अब्दुल्ला
- chandrapratapsingh
- May 22, 2022
- 1 min read

लखनऊ, 22 मई 2022 : उत्तर प्रदेश का सियासी मिजाज सपा नेता आजम खां के जेल से छूटने के बाद बदल गया है। आजम खां ने सपा मुखिया अखिलेश यादव का नाम लिए बिना कहा कि मुझे कोई शिकायत नहीं है लेकिन अफसोस है कि कोई बदलाव नहीं आया। सोचूंगा कि मैं अपनी वफादारी, कड़ी मेहनत, ईमानदारी में कहां चूक गया कि मैं नफरत का ऐसा पात्र बन गया। वहीं दूसरी ओर उन्होंने भाजपा के नेताओं का भी आभार जताया है।
आपको बता दें कि आज सपा की विधानमंडल दल की बैठक है। जिसके लिए सभी विधायकों को लखनऊ बुलाया गया है लेकिन इस बैठक में आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खां हिस्सा नहीं लेंगे। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बजट सत्र शुरु होने से ठीक एक दिन पहले आज सर्वदलीय बैठक की। जिसमें उन्होंने सदन को शांतिपूर्ण ढंग से चलाने की अपील की है। इस सब के बीच आज से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हुई भारी कटौती के बाद आम आदमी ने महंगाई के इस दौर में राहत की सांस ली है।
Comments