google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

सपा ने भाजपा पर लगाया लोकतंत्र को कलंकित करने और तानाशाही का आरोप


लखनऊ, 25 मई 2022 : राज्यपाल के अभिभाषणपर चर्चा केदौरान भाजपा विधायकसरकार की उपलब्धियांगिनाते हुए सपाको सोमवार कोअभिभाषण के वक्तकिए गए हंगामेपर घेरते रहे।भाजपा विधायक डा. मंजू सिवाच नेधन्यवाद प्रस्ताव रखा, जिसकासमर्थन साकेंद्र प्रताप वर्माने किया। सपा विधायकलालजी वर्मा नेसंशोधन प्रस्ताव रखते हुएसरकार की कमियांगिनाईं। कहा किजिन उपलब्धियों काउल्लेख किया गया, वह केंद्र सरकारकी थीं। प्रदेशसरकार की कोईएक योजना नहींहै, जिसका विकासमें योगदान हो।उन्होंने लोकतंत्र को कलंकितकरने और तानाशाहीका आरोप लगाया।साथ ही कहाकि भाजपा ने 2017 के लोक कल्याणसंकल्प पत्र केवादे भी पूरेनहीं किए।

भाजपा सरकार अपराधऔर अन्याय काप्रतीक बन गईहै। वहीं, भाजपाके नीलकंठ तिवारीने लालजी वर्माकी ओर इशाराकरते हुए कहाकि वैचारिक बदलावके साथ आपकीदृष्टि भी बदलगई है। भाजपाने यह भीसंकल्प लिया थाकि न रहेगागुंडाराज, न रहेगाभ्रष्टाचार। योगी सरकारने गुंडाराज औरभ्रष्टाचार को पूरीतरह खत्म करदिया है। आपजिस पार्टी मेंहैं, उसमें गुंडाटैक्स चलता था, लेकिन ऐसा करनेकी आज किसीकी जुर्रत नहींहै। देवरिया विधायकशलभमणि त्रिपाठी ने धन्यवादप्रस्ताव के समर्थनमें योगी सरकारकी सराहना की।कहा कि इंसेफेलाइटिसजैसी बीमारी सेहर वर्ष हजारोंबच्चे मरते थे।पिछली सरकारों नेमान लिया थाकि यह बीमारीखत्म नहीं होसकती, लेकिन मुख्यमंत्रीयोगी आदित्यनाथ केविशेष प्रयासों सेवह खत्म होगई।

इसी तरहधन्यवाद प्रस्ताव के समर्थनमें भाजपा केरमेश जायसवाल, संजयशर्मा, डा. डीसीवर्मा, पूरन प्रकाश, सुरेंद्र मैथानी, धीरेंद्र सिंह, कैलाश नाथ, सौरभश्रीवास्तव, राजेश त्रिपाठी, निषादपार्टी के विवेकानंदपांडेय आदि नेविचार रखे। वहीं, सपा के मो. फहीम इरफान, विनोदचतुर्वेदी, प्रभु नारायण यादव, डा. शिवप्रताप यादव, जाहिद हसन, रालोदके डा. अजयकुमार, सुहेलदेव भारतीय समाजपार्टी के जगदीशनारायण ने सरकारकी खामियां गिनाईं।

बोलने का साहससिर्फ ब्रजेश पाठकमें : सपा केडा. संग्राम सिंहयादव ने तंजकसा कि इससरकार में बोलनेका साहस सिर्फउपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक मेंहै। वह अस्पतालोंकी दुर्दशा परकह चुके हैंकि ऐसी अव्यवस्थादेखकर शर्मिंदगी होरही है, जबकिपिछले स्वास्थ्य मंत्रीजय प्रताप सिंहसदन में हीउपलब्धियां गिनाया करते थे।पाठक ने हीछापा मारकर 16 करोड़रुपये की एक्सपायरदवा पकड़ी हैं।

कैंसर की वजहबनी काली नदी : विधायक अतुल प्रधानने काली नदीमें प्रदूषण कामुद्दा उठाया। कहा कियह नदी 450 किलोमीटरलंबी है। इसकीवजह से हजारोंमौतें हो रहीहैं। सरकार कोइस पर भीध्यान देना चाहिए।

थाने परकुल्ला-दातुन करते हैंभाजपा के पन्नाप्रमुख : सपा सदस्यडा. शिवप्रताप यादवने आरोप लगायाकि भाजपा केपन्ना प्रमुख औरबूथ प्रभारी थानोंमें जाकर हीसुबह कुल्ला-दातुनकरते हैं।

पहली सरकार, जिसमें एसपी फरार : समरपाल सिंह नेफरार आइपीएस मणिलालपाटीदार का मुद्दाउठाया। कहा कियह पहली सरकारहै, जिसमें एसपीफरार है। मुझेलगता है इन्हेंपता होगा किवह कहां है।क्यों नहीं उसकेघर पर बुलडोजरचलाते।

जब खूबखिलखिलाए योगी : अखिलेश यादवने आरोप लगायाथा कि भाजपाके बहुत सेविधायक बेईमानी से जीतेहैं। इस परसाकेंद्र प्रताप ने तंजकसा। बोले किकक्षा में कोईछात्र पास होजाए तो कहताहै कि अपनीमेहनत से पासहुए और फेलहो जाए तोकहता है किमास्टर जी नेफेल कर दिया।इस पर सीएमयोगी खूब खिलखिलाए।

व्हीलचेयरपरसदनपहुंचींपल्लवीपटेल : सपागठबंधनकेप्रत्याशीकेरूपमेंसिराथूसेविधानसभाचुनावजीतींअपनादलकमेरावादीकीपल्लवीपटेलमंगलवारकोसदनकीकार्यवाहीमेंशामिलहोनेकेलिएव्हीलचेयरपरपहुंचीं।बतायागयाहैकिपिछलेदिनोंउनकेसाथसड़कहादसाहोगयाथा।

2 views0 comments
bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0