google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

मंदिर से सटी शाही मस्जिद हटाने के मामले में आज सुनवाई टली


मथुरा, 10 मई 2022 : वाराणसी में ज्ञानवापीमस्जिद के मामलेकी सुनवाई केसाथ ही भगवानश्रीकृष्ण की नगरीमथुरा में शाहीमस्जिद का मामलाभी काफी गरमहै। मथुरा मेंइन दिनों श्रीकृष्णजन्मभूमि मंदिर से सटीशाही मस्जिद कोहटाने का मामलाकोर्ट में है।मंगलवार को इसमामले में सुनवाईथी, लेकिन एकवकील के निधनके कारण आजकी सुनवाई कोस्थगित कर दियागया है।

मथुरा में श्रीकृष्णमंदिर से सटीशाही मस्जिद ईदगाहको हटाने केमामले में जिलाअदालत में आजहोने सुनवाई कोस्थगित कर दियागया है। इसकेस की आजसिविल जज सीनियरडिविजन के कोर्टमें सुनवाई नहींहोगी। मथुरा मेंसिविल कोर्ट केएक वकील केनिधन के कारणसुनवाई स्थगित कर दीगई है।

मथुरा में श्रीकृष्णजन्मस्थान परिसर से सटीशाही मस्जिद ईदगाहका वाराणसी केज्ञानवापी परिसर की तरहकमिश्नर नियुक्त कर सर्वेकराने को लेकरआज अदालत मेंसुनवाई थी। इसकेअलावा यहां केदूसरे वाद परभी सुनवाई थी।जिसमें यहां केश्रीकृष्ण जन्मस्थान परिसर सेशाही मस्जिद ईदगाहको हटाकर पूरीजमीन श्रीकृष्ण जन्मभूमिट्रस्ट को सौंपनेकी मांग कीगई है। दोनोंयाचिका दायर करनेवाले अधिवक्ता महेंद्रप्रताप सिंह नेजानकारी दी किकेशव देव मंदिरसे संबंधित जोभी साक्ष्य हैं, वो मिटाए जारहे हैं।

श्रीकृष्ण जन्मस्थान मामलेमें अब तकअदालत में दसवाद दायर होचुके हैं। धीरे-धीरे सभीमामले की सुनवाईकी जा रहीहै। हमको भरोसाहै कि हमारेपक्ष को यहांकी कोर्ट मेंन्याय जरूर मिलेगा।महेन्द्र प्रताप सिंह नेइससे पहले एककेस दायर करश्रीकृष्ण जन्मस्थान परिसर सेशाही मस्जिद हटाकरपूरी 13.37 एकड़ जमीनठाकुर केशवदेव कोसौंपने की मांगकी है।
11 views0 comments

Comments


bottom of page