google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

कल योगी सरकार के मंत्रियों को सुशासन का पाठ पढाएंगे पीएम मोदी


लखनऊ, 15 मई 2022 : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर सोमवार को उत्तर प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। प्रधानमंत्री मोदी महात्मा बुद्ध की महानरिनिर्वाण स्थली कुशीनगर में लैंड करने के बाद नेपाल रवाना होंगे। पीएम मोदी नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा के निमंत्रण पर कल लुंबिनी की आधिकारिक यात्रा पर जाएंगे।

2014 के बाद से प्रधानमंत्री मोदी की यह पांचवीं नेपाल यात्रा होगी। इसके बाद कुशीनगर होते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लखनऊ पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नेपाल में करीब सात घंटा बिताने बाद शाम को चार बजे कुशीनगर एयरपोर्ट पर वापसी करेंगे। कुशीनगर में वह 15 मिनट तक महात्मा बुद्ध के महापरिनिर्वाण स्थल जाकर स्तूप का दर्शन करेंगे। इसके बाद कुशीनगर से लखनऊ एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शाम को 5:40 बजे लखनऊ के एयरपोर्ट पर लैंड करने के बाद सीधा मुख्यमंत्री के सरकारी आवास, पांच कालीदास मार्ग पहुंचेंगे।

प्रधानमंत्री यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित सभी मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। उन्हें सुशासन का पाठ पढ़ाएंगे। यहीं पर मंत्रियों के साथ रात्रिभोज के बाद पीएम मोदी दिल्ली रवाना हो जाएंगे। पीएम मोदी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास पर करीब चार घंटा रहने के बाद रात करीब नौ बजे विशेष विमान से नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे। पीएम मोदी का लखनऊ का दौरा यूं ही नहीं है। माना जा रहा है कि पीएम मोदी मिशन 2024 की तैयारी का आगाज उत्तर प्रदेश से ही कर रहे हैं और लखनऊ में कल मुख्यमंत्री आवास में उनकी मंत्रियों के साथ यह बैठक टानिक का काम भी करेगी।

योगी आदित्यनाथ के मंत्रियों को पढाएंगे सुशासन का पाठ : पीएम नरेन्द्र मोदी का सोमवार को लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास पर करीब 40 मिनट का समय रिजर्व रखा गया है। प्रधानमंत्री मोदी इसके बाद योगी आदित्यनाथ सरकार के मंत्रियों को सुशासन का पाठ पढ़ाएंगे। वह हर उस मंत्री से मिलेंगे और बातचीत करेंगे जो उनके समीकरण में फिट बैठेगा।

योगी आदित्यनाथसरकार के शपथसमारोह में पधारेपीएम मोदी सेनई दिल्ली मेंसीएम तथा डिप्टीसीएम के अलावाकई मंत्री मिलचुके हैं। कललखनऊ में पहलीबार ऐसा होगाकि योगी आदित्यनाथसरकार के सभीमंत्रियों के साथपीएम नरेन्द्र मोदीबैठक करेंगे। इसदौरान वह मंत्रियोंको सरकार चलानेका मंत्र देंगे।रात्रि के भोजके दौरान पीएमनरेन्द्र मोदी हरमंत्री से मिलेंगेऔर बातचीत करेंगे।

मोदी कालखनऊ आना इसमायने में भीअहम है किभाजपा 2024 के लोकसभाकी तैयारियों मेंजुटी है औरवह उत्तर प्रदेशमें नया प्रदेशअध्यक्ष और नयासंगठन मंत्री तलाशरही है। दरअसलदेश में 2024 मेंआम चुनाव भीहोने हैं औरउस लिहाज सेयूपी मोदी औरभाजपा के लिएकाफी अहम साबितहोगा। पीएम नरेन्द्रमोदी ऐसे मेंअपना हर कदमकाफी सोचसमझकर रखनाचाहते हैं। अगलेआम चुनाव केलिहाज से अहमहै कि संगठनऔर सरकार मेंतालमेल बना रहे।इसके लिए उनचेहरों को भीखंगालने की कोशिशकी जाएगी जोसंगठन की कमानसंभाल सकते हैं।

योगी आदित्यनाथ ने 25 मार्च को दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। इस दौरान प्रदेश में 37 वर्ष का रिकार्ड टूटा। प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट में 52 मंत्री हैं। वर्ष की शुरुआत में हुए विधानसभा चुनावों में भाजपा ने उत्तर प्रदेश की 403 में से 255 सीटों पर जीत हासिल कर सत्ता बरकरार रखी और 41.29 प्रतिशत वोट शेयर हासिल किया। योगी आदित्यनाथ राज्य में पूर्ण कार्यकाल पूरा करने के बाद 37 वर्षों में सत्ता में लौटने वाले प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री हैं।

Comments


bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0