बरेली, 7 जून 2023 : उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के आदेशानुसार सामान्य जनपद न्यायाधीश विनोद कुमार के दिशा निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाए जा रहे विधि छात्रों के इंटर्नशिप कार्यक्रम में विधि छात्रों को साइबर अपराध के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव अपर जिला जज निर्दोष कुमार ने बताया कि 01 जून से शुरू हुए समर इंटर्नशिप कार्यक्रम में आज विधि छात्रों को साइबर अपराधों के संबंध में जानकारी देने के लिए साइबर थाना बरेली से निरीक्षक श्याम सिंह यादव और उप निरीक्षक शालू यादव उपस्थित रहे। जिन्होंने विधि छात्रों को साइबर अपराध के संबंध में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई।
इंटर्नशिप कार्यक्रम में उप निरीक्षक शालू यादव ने बताया कि आज का युग कम्प्यूटर और इंटरनेट का युग है, कम्प्यूटर की मदद के बिना किसी बड़े काम की कल्पना करना भी मुश्किल है, ऐसे में अपराधी भी तकनीक के सहारे हाईटेक हो रहे हैं, वे जुर्म करने के लिए कम्प्यूटर, इंटरनेट, डिजिटल डिवाइसेज और वर्ल्ड वाइड वेब आदि का इस्तेमाल कर रहे हैं। ऑनलाइन ठगी या चोरी भी इसी श्रेणी का अहम गुनाह होता है, किसी की वेबसाइट को हैक करना या सिस्टम डेटा को चुराना ये सभी तरीके साइबर क्राइम की श्रेणी में आते हैं, साइबर क्राइम दुनिया भर में सुरक्षा और जांच एजेंसियां के लिए परेशानी का सबब बन गया है। विधि छात्रों को साइबर अपराध और युवा छात्राओं को साइबर अपराध में फसने के बाद अपनी आवाज उठाने के संबंध में भी जानकारी दी गई, साथ ही छात्र छात्राओं को बताया गया कि किस तरह साइबर अपराध से दूर रहते हुए आप ऑनलाइन माध्यम से खुद को आगे बढ़ा सकते हैं।
प्राधिकरण सचिव द्वारा बताया गया कि केंद्रीय कारागार-2 जिला जेल से डिप्टी जेलर श्री सुभाष यादव उपस्थित रहे और छात्रों को जेल से जुड़े बिंदुओं पर प्रशिक्षण दिया। जेल में बंदियों के रहन-सहन और खान-पान के संबंध में विधि छात्रों के सवालों का डिप्टी जेलर द्वारा विस्तार से जवाब दिया गया और जेल मैनुअल में बंदियों के लिए की गई व्यवस्था की जानकारी विधि छात्रों के साथ साझा करी गई।
समर इंटर्नशिप कार्यक्रम में विधि छात्रों के साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय से बालक राम, शुभेन्द्र पाराशरी, एहसान खान, पैरा लीगल वालंटियर शुभम राय, रजत कुमार उपस्थित रहे।
Comments