google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

पुलिस की अभद्रता से परेशान महिला ने की आत्महत्या



मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जहां लगातार यूपी पुलिस को जनता के साथ व्यवहार सुधारने की नसीहत दे रहे हैं, वहीं बांदा पुलिस की हरकत से महकमे का सिर नीचा हो गया है। दरअसल, आरोप है कि बेटे के अपरहरण का मुकदमा दर्ज कराने गई महिला से शहर कोतवाली में पुलिस ने आरोपियों के सामने अभद्रता की। वहीं आरोपियों को चाय नाश्ता कराया। महिला के साथ गए भाई को हवालात में डाल दिया गया। वहीं महिला को शाम तक कोतवाली में बैठाए रखा गया। बताते हैं कि शाम को कोतवाली से लौटी महिला ने घर आकर बेटियों के सामने फूट-फूटकर अपने अपमान की बातें कहीं। इसके बाद घर में फांसी लगाकर जान दे दी। महिला को अस्पताल ले जाया गया। वहां परिजनों और लोगों ने बवाल किया। बेटियों और परिजनों ने शव नहीं उठने दिया। उनकी मांग थी कि दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। साथ ही आरोपियों पर भी कार्रवाई हो। जिला अस्पताल में ही पुलिस अधिकारियों ने कार्रवाई का भरोसा दिलाते हुए तहरीर ली। इसके बाद परिजनों का गुस्सा शांत हुआ।



क्या है मामला


शहर कोतवाली क्षेत्र के चिल्ला रोड मवई बाईपास पर रहने वाले श्रीप्रसाद रैकवार की पत्नी सुधा रैकवार (45) का बेटा 23 साल का दीपक दो दिन से लापता है। परिवार के लोगों का आरोप है कि उसे शहर के एक पूर्व प्राचार्य के बेटे ने अपने साथियों के साथ अपह्रत करके रखा है। बताया जा रहा है कि महिला सुधा शनिवार को बेटे के अपहरण की रिपोर्ट लिखाने कोतवाली पहुंचीं। वहां पुलिस ने आरोपियों को भी बुला लिया। आरोप है कि पुलिस ने महिला को बेइज्जत किया। साथ ही उनके भाई रामकरन को हवालात में डाल दिया। शाम को जब पुलिस ने उनको छोड़ा तो उनसे अपनी बेइज्जती बर्दाश्त नहीं हुई।उन्होंने बेटियों से सारी बातें बताकर फांसी लगाकर जान दे दी। घटना के बाद जिला अस्पताल में काफी देर तक हंगामा हुआ। अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र चौहान समेत अन्य अधिकारी पहुंचे। अधिकारियों ने किसी तरह स्थिति को संभाला। पीड़िता की तहरीर लेकर कार्रवाई का आश्वासन दिया गया। कोतवाली प्रभारी भास्कर मिश्रा का कहना है कि महिला के बेटे व पति ने एक प्राइवेट बैंक खोला था। बैंक के जरिए उन्होंने लाखों रुपए का गबन किया है। उसका मुकदमा भी दर्ज है। कहा कि महिला के साथ कोई अभद्रता नहीं की गई है। वहीं सीओ राकेश कुमार सिंह ने बताया कि मृतका के पति श्रीप्रसाद के विरुद्ध कोतवाली में गबन की रिपोर्ट दर्ज हो रखी है। कहा कि महिला को बातचीत को कोतवाली बुलाया गया था। महिला की प्रताड़ना का आरोप गलत है।



संदीप तिवारी, संवाददाता, बांदा

रिपोर्ट - संदीप तिवारी, संवाददाता, बांदा

टीम स्टेट टुडे



















विज्ञापन





bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0