google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बोले-पूर्वजों ने गलती की, सजा हम भुगत रहे


मेरठ, 15 मई 2022 : जनसंख्या के रूप में जो समस्या आज सामने आई है। उसके मूल में जिम्मेदार हमारे कुछ पूर्वज भी हैं। अगर 1947 में विभाजन पूर्ण विभाजन हुआ होता, तो यह समस्या सामने नहीं आती। यह बात केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने रविवार को जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की ओर से आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन को संबोधित करते हुए कही।

चटपटी बातें करनेनहीं आया हूं

बागपत रोड स्थितमिलेनियम पब्लिक स्कूल मेंइस तीन दिवसीयअधिवेशन में जनसंख्याकानून और जनसंख्याको लेकर वक्ताओंने कही। अधिवेशनका उद्घाटन मेंकेंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंहने कहा किमैं आज मीडियाके लिए चटपटीबात नहीं करनेआया हूं। जनसंख्याको लेकर कुछगंभीर बात भीकरूंगा। उन्होंने अधिवेशन मेंमीडिया से अनुरोधकिया कि आजउन्हें अपनी बातअपने लोगों सेकरने दें जिसकीवजह से आयोजकोंने मीडिया कोअधिवेशन की बातबाद में बतानेको कहा।

जनसंख्या नियंत्रण कानूनलागू हो

अधिवेशन में 23 राज्योंसे आए सभीसंगठन के राष्ट्रीयऔर प्रदेश कार्यकर्ताओंने भारत मेंजनसंख्या नियंत्रण कानून लागूकरने की मांगतेज की। जनसंख्याकानून का मजबूतीसे पालन आवश्यकमानते हुए संगठनके राष्ट्रीय अध्यक्षअनिल चौधरी नेकहा कि सभीराज्य में जनसंख्यानियंत्रण कानून की मांगको लेकर आंदोलनकी गति बढ़ाईजाएगी।

आंदोलन को जारीरखने की बातकही

हम सभीको भी ऐसाही संकल्प करनाचाहिए, जब तकदेश में जनसंख्याकानून लागू नहींहो जाता, आंदोलनजारी रखेंगे। राष्ट्रीयअध्यक्ष उद्घाटन के बादआगामी कार्य औरकार्यक्रमों को लेकरचर्चा की। राष्ट्रीयस्वयंसेवक संघ राष्ट्रीयइंद्रेश कुमार दोपहर तकपहुंचेंगे। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रविंद्रगुर्जर,उत्तर प्रदेश अध्यक्षगजेंद्र नीलकंठ समेत अन्यसभी राज्य केप्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय कार्यकारिणीके मुख्य कार्यकर्ताउपस्थित रहे।

15 views0 comments
bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0