google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page
chandrapratapsingh

केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का दो दिन का अमेठी दौरा


लखनऊ, 9 मई 2022 : केन्द्र सरकार में महिलाएवं बाल कल्याणमंत्री स्मृति जुबिन ईरानीसोमवार से दोदिन के दौरेपर अपने संसदीयक्षेत्र अमेठी में रहेंगी।स्मृति ईरानी लखनऊ सेचौधरी चरण सिंहइंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरनेके बाद मुख्यमंत्रीयोगी आदित्यनाथ सेभेंट करने उनकेसरकारी आवास पहुंची।इसके बाद वहसड़क मार्ग सेअमेठी रवाना होगई हैं। स्मृतिईरानी लम्बे समयबाद अपने संसदीयक्षेत्र के दौरेपर पहुंची हैं।

स्मृति ईरानी दोदिन के अपनेसंसदीय क्षेत्र अमेठी केदौरे पर विभिन्नविकास योजनाओं कालोकार्पण तथा शिलान्यासकरेंगी। इसके साथही जन चौपालमें हिस्सा लेंगी।स्मृति ईरानी जिले केविभिन्न स्थानों पर आयोजितकार्यक्रमों में हिस्सालेंगी। उनका आजका पहला कार्यक्रमदोपहर साढ़े बारहबजे जगदीशपुर कीग्राम पंचायत दिछौलीमें है। यहांपर वह जनचौपाल कार्यक्रम मेंप्रतिभाग करेंगी। इसके बाद 3:30 बजे वह मुसाफिरखानाकी ग्राम पंचायतदादरा तथा शामको छह बजेसंग्रामपुर की ग्रामपंचायत करनाईपुर में आयोजितजन चौपाल मेंहिस्सा लेंगी। इसके बादवह एचएल गेस्टहाउस मुंशीगंज मेंरात्रि विश्राम करेंगी।

केन्द्रीय मंत्री दौरेके दूसरे दिनयानी दस मईको सुबह दसबजे जयपुरिया स्कूलगौरीगंज का उद्घाटनकरेंगी। यहां परवह छात्र-छात्राओंको टैबलेट तथास्मार्टफोन वितरित करने केसाथ ही पीएमस्वनिधि योजना एवं स्वामित्वयोजना के लाभार्थियोंसे संवाद करेंगी।स्वनिधि योजना व स्वामित्वयोजना के लाभार्थियोंसे मुलाकात करेंगी।इसके बाद तिलोईविधानसभा क्षेत्र के ओदारीमें दोपहर एकबजे से साधनसहकारी समिति परिसर मेंआयोजित चौपाल में हिस्सालेंगी। मंगलवार के अंतिमकार्यक्रम में दोपहर 2.30 बजे केन्द्रीय मंत्री स्मृतिजुबिन ईरानी दाउदनगर मे भवानीदत्त दीक्षित केपेट्रोल पंप वनव प्रतिष्ठान काशुभारंभ करेंगी। इस कार्यक्रमके बाद वहसड़क मार्ग सेलखनऊ प्रस्थान करेंगी, जहां से उनकादिल्ली के लिएरवाना होने काकार्यक्रम है।

13 views0 comments

Comments


bottom of page