google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर बड़ी खबर, चुनाव व कोरोना के बीच परीक्षा के लिए ये तैयारी


लखनऊ, 10 जनवरी 2022 : विधानसभाचुनाव की तारीखोंके बाद अबयूपी बोर्ड कीहाईस्कूल व इंटरमीडिएटपरीक्षा की तस्वीरजल्द साफ होगी।मतगणना के बादसे परीक्षाएं मार्चमें ही शुरूकराने की तैयारीहै। बोर्ड नेपरीक्षा का कार्यक्रमभेज रहा है, शासन की मुहरलगने के बादघोषित किया जाएगा।इसके पहले 2017 मेंविधानसभा चुनाव के बादपरीक्षाएं चुनाव के बाद 16 मार्च से शुरूहुई थीं।

माध्यमिकशिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल परीक्षाके लिए 27 लाख 83 हजार 742 व इंटरमीडिएटपरीक्षा के लिए 23 लाख 91 हजार 841 सहित कुल 51 लाख 75 हजार 583 परीक्षार्थी पंजीकृतहैं। इधर केवर्षों में यूपीबोर्ड फरवरी माहमें ही इम्तिहानशुरू कराकर मार्चतक परीक्षाएं पूरीकराता था लेकिन, विधानसभा चुनाव की वजहसे इस बारपरीक्षा की तारीखेंतय नहीं कीजा सकी थी, अब चुनाव आयोगने मतदान सेमतगणना की तारीखेंघोषित कर दियाहै इसलिए बोर्डमें परीक्षा कीतैयारियां भी तेजहो गई हैं।
20 views0 comments

Comments


bottom of page