लखनऊ, 24 मई 2022 : उत्तर प्रदेश की योगीआदित्यनाथ सरकार ने हरहाथ को कामके संकल्प केसाथ बड़े पैमानेपर युवाओं कोरोजगार देने कीयोजना बनाई है।सेवायोजन विभाग की ओरसे प्रदेश के 18 मंडल मुख्यालयों पर प्रतिमाह रोजगार मेलेको आयोजित कियाजाएगा। इसके साथही विभाग कीओर से हरजिले में प्रत्येक सप्ताह रोजगारमेला आयोजित होगा।
योगी सरकारकी इस मुहिमसे रोजगार मेलेमें सभी रोजगार-स्वरोजगार सृजन करनेवाले विभागों केभाग लेने सेएक ही स्थलपर बेरोजगार युवाओंको रोजगार औरस्वरोजगार के अधिकअवसर मिल सकेंगे।औद्योगिक क्षेत्र की विशिष्टताके आधार परइस आयोजन केलिए नोएडा औरगाजियाबाद को अलगसे चुना गयाहै। सरकारी प्रवक्ता नेबताया कि उत्तरप्रदेश में एकअप्रैल से 23 मई तक 197 लघु व वृहदरोजगार मेले में 13,811 बेरोजगारों को रोजगारदिया गया। विभागकी ओर से 31 मई तक 20,204 बेरोजगारोंको रोजगार दिएजाने का लक्ष्यतय है। प्रदेशमें 265 कंपनियां प्रतिभाग कररही हैं।
इस वृहदरोजगार मेले काआयोजन लखनऊ, आजमगढ़, अलीगढ़, सहारनपुर, अयोध्या, बस्ती, गाजियाबाद, झांसी, बांदा, आगरा, वाराणसी, प्रयागराज और गौतमबुद्धनगरमें किया जारहा है। येमेले 24 से 30 मई तकआयोजित किए जाएंगे।इस मेले मेंसभी रोजगार सृजनकरने वाले विभागोंके भाग लेनेसे एक हीस्थल पर बेरोजगारयुवाओं को रोजगारके अधिक अवसरमिल सकेंगे।
हर कार्यालयमें एक रोजगारहेल्प डेस्क बनाकरसंबंधित विभाग की ओरसे रोजगार, स्वरोजगार, कौशल प्रशिक्षण वअप्रेंटिस के माध्यमसे इससे जुड़ेकार्यक्रमों का विवरणउपलब्ध कराया जा रहाहै। प्रशासनिक विभागोंके तहत सभीनिदेशालय, निगम, बोर्ड वआयोग आदि सेसंबंधित विभाग के लिएनोडल अधिकारी नामितकिए गए हैं।
इनके माध्यमसे सेवायोजन पोर्टलपर उपलब्ध प्रारूपोंपर अपनी सूचनाउपलब्ध करायी जा रहीहै। सरकारी विभागोंऔर उनसे अधीनस्थसंस्थाओं में मैनपावरलगाने के लिएसेवायोजन विभाग द्वारा संचालितसेवायोजन पोर्टल sewayojan.up.nic.in की मददली जा रहीहै।
コメント