google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

यूपी में पांव पसारने लगा कोरोना, चपेट में आए 6 नए जिले, 170 नए केस


लखनऊ, 20 अप्रैल 2022 : उत्तर प्रदेश में दिन-प्रतिदिन कोरोना वायरससंक्रमण अपना दायराबढ़ाता जा रहाहै। पिछले 24 घंटेमें कोरोना नेछह और जिलोंको अपनी चपेटमें ले लियाहै। आजमगढ़, बस्ती, देवरिया, मीरजापुर, प्रतापगढ़ वशाहजहांपुर में जहांअभी तक कोरोनाके मरीज शून्यथे वहीं अबएक-एक मरीजमिल गए हैं।

अब यूपीके कुल 57 जिलोंमें कोरोना संक्रमणफैल चुका है।प्रदेश में 170 नए मरीजमिलने के साथही अब एक्टिवमरीजों की कुलसंख्या 856 हो गईहै। कोरोना केबढ़ते संक्रमण कोदेख मुख्यमंत्री योगीआदित्यनाथ ने सावधानीऔर सतर्कता बरतनेके निर्देश दिएहैं। उन्होंने अफसरोंसे कोरोना संक्रमणसे बचाव औरउपचार की व्यवस्थाओंको निरंतर सुदढ़रखने के लिएकहा है।

सीएम योगीआदित्यनाथ ने कहाकि एनसीआर केजिलों के साथ-साथ लखनऊमें सार्वजनिक स्थानोंपर सभी केलिए मास्क लगाएजाने की व्यवस्थाको प्रभावी ढंगसे लागू कियाजाए। गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, बुलंदशहर, बागपत तथा लखनऊमें टीकाकरण सेछूटे लोगों कोचिह्नित करते हुएइन्हें प्राथमिकता पर वैक्सीनलगाई जाए।

मुख्यमंत्री ने कहाकि पब्लिक एड्रेससिस्टम का प्रभावीउपयोग करते हुएलोगों को कोविडप्रोटोकाल का पालनकरने के लिएजागरूक किया जाए।कोरोना संक्रमण की स्थितिको देखते हुएबच्चों के स्वास्थ्यसुरक्षा को लेकरसतर्क रहना होगा।स्कूलों में कोविडप्रोटोकाल के पालनके संबंध मेंबच्चों को जागरूककिया जाए।
पिछले 24 घंटे मेंप्रदेश में 1.13 लाख सेअधिक कोरोना टेस्टकिए गए। सर्वाधिक 103 रोगी गौतमबुद्धनगर में मिलेहैं। गाजियाबाद में 33 व लखनऊ मेंपांच मरीज मिलेहैं।

मुख्यमंत्री ने 18 वर्षसे अधिक आयुके लोगों कोबूस्टर डोज लगाएजाने में तेजीलाने के लिएकहा है। प्रत्येकदशा में यहसुनिश्चित किया जाएकि लक्षित आयुवर्ग का कोईभी नागरिक टीकालगने से वंचितन रह जाए।बूस्टर डोज केमहत्व एवं बूस्टरटीकाकरण केंद्रों के संबंधमें आमजन कोजागरूक किया जाए।

14 views0 comments
bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0