google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

यूपी में फ्री राशन वितरण कल से, गेहूं-चावल के साथ दाल-नमक व रिफाइंड भी


लखनऊ, 28 अप्रैल 2022 : उत्तर प्रदेश सरकार और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत अंत्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को अप्रैल महीने का मुफ्त वितरण 29 अप्रैल से होगा। निर्देश है कि सभी जिलों में 12 मई तक वितरण पूरा कराया जाए। खाद्यान्न (गेहूं व चावल), आयोडाइज्ड नमक (एक किलोग्राम), दाल/साबुत चना (एक किलोग्राम ) व रिफाइंड आयल (एक लीटर) प्रति कार्ड का वितरण कराया जाएगा। इसी तरह से केंद्र सरकार अप्रैल से सितंबर तक मुफ्त राशन बांटेगी।

खाद्य आयुक्त सौरभ बाबू ने दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। अपर खाद्य आयुक्त अनिल कुमार दुबे ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत निश्शुल्क अनाज वितरण अप्रैल से जून तक कराया जाना है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना-फेज-टू के तहत अंत्योदय व पात्र गृहस्थी राशनकार्डों से संबद्ध यूनिटों पर अप्रैल से सितंबर तक पांच किलोग्राम प्रति यूनिट प्रति माह के मात्रानुसार (तीन किग्रा गेहूं व दो किग्रा चावल) निश्शुल्क खाद्यान्न का आवंटन मिला है।

अप्रैल में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के तहत दिए जाने वाले राशन के साथ तेल, चना व नमक नहीं बंट पाया था। उसे अब बांटा जाएगा। नेफेड द्वारा आयोडाइज्ड नमक, दाल, साबुत चना व रिफाइंड सोयाबीन आयल वस्तुओं की आपूर्ति ब्लॉक स्तरीय गोदामों पर निर्धारित शिड्यूल के अनुसार होगी। उन्होंने बताया कि नैफेड द्वारा आपूर्ति की जा रही आवश्यक वस्तुओं की मात्रा और गुणवत्ता का सत्यापन कराया जाएगा। ब्लॉक गोदामों पर तीनों आवश्यक वस्तुओं की प्राप्ति सुगमता से सुनिश्चित कराने के लिए जिला खाद्य विपणन अधिकारी नोडल अधिकारी होंगे।

यूपी में वर्तमान में राशन कार्डधारकों को दो अलग-अलग योजनाओं के तहत राशन वितरण किया जा रहा है। इसमें राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत गेहूं और चावल के साथ ही नमक, चना और रिफाइंड तेल दिया जाता है। वहीं दूसरी योजना में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत केवल गेहूं और चावल का वितरण किया जाता है। अप्रैल में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन का वितरण तो हो चुका है।
20 views0 comments

コメント


bottom of page