google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page
chandrapratapsingh

UP में धार्मिक स्थलों से हटाए गए 46 हजार लाउडस्पीकर, ईद को लेकर प्रशासन अलर्ट


लखनऊ, 30 अप्रैल 2022 : सीएम योगी आदित्यनाथके निर्देश केबाद उत्‍तरप्रदेश में धार्मिकस्थलों से लाउडस्पीकरउतर गए हैंया फिर उनकीआवाज मानकों केअनुसार धीमी करदी गई है।राज्‍यव्‍यापीअभियान में धार्मिकस्थलों से करीब 46,000 अनधिकृत लाउडस्पीकरों को हटादिया गया है।वहीं 59,000 अन्य लाउडस्पीकरोंको ध्वनि प्रदूषणको लेकर जारीनिर्देशों के मानकके अनुसार रखागया है। यूपीके अतिरिक्त पुलिसमहानिदेशक (कानून व्यवस्था) प्रशांतकुमार ने कहाकि धार्मिक स्थलोंपर लाउडस्पीकरों केइस्तेमाल को नियंत्रितकरने का अभियानबिना किसी भेदभावके लागू कियाजा रहा है।

उन्‍होंनेकहा कि 25 अप्रैलसे शुरू हुएइस अभियान केतहत शनिवार सुबहतक कुल 45,733 लाउडस्पीकरोंको हटा दियागया और 58,861 अन्यलाउडस्पीकरों को ध्वनिप्रदूषण को लेकरजारी दिशा निर्देशोंतक कम करदिया गया है।अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी नेकहा कि राज्यसरकार ने 30 अप्रैलतक जिला अधिकारियोंसे अभियान केअनुपालन की रिपोर्टभी मांगी है।उन्होंने बताया कि धार्मिकस्थलों पर लाउडस्पीकरोंके उपयोग कोनियंत्रित करने केलिए राज्यव्यापी अभियान 25 अप्रैल को शुरूकिया गया था, जो आगे भीजारी रहेगा।

एडीजी प्रशांत कुमारने बताया किवे लाउडस्पीकर जिन्हेंजिला प्रशासन सेउचित अनुमति केबिना रखा गयाहै या जोअनुमति‍ संख्या से अधिकउपयोग किए जातेहैं, उन्हें अनधिकृतके रूप मेंवर्गीकृत किया गयाहै। उन्‍होंनेकहा कि यहकार्रवाई मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथके निर्देशों कापालन करते हुएकी जा रहीहै। कहा, मुख्यमंत्रीने यह देखतेहुए निर्देश दियाथा कि लोगोंको अपनी आस्थाके अनुसार धार्मिकप्रथाओं को करनेकी स्वतंत्रता है।

उन्होंने कहा किहालांकि माइक्रोफोन का इस्तेमालकिया जा सकताहै, लेकिन यहसुनिश्चित किया जानाचाहिए कि आवाजपरिसर से बाहरन जाए। लोगोंको किसी भीसमस्या का सामनान करना पड़े।इस बीच, उच्‍च अधिकारियोंने ईद केदौरान कानून व्यवस्थाबनाए रखने केलिए धार्मिक प्रमुखोंसे भी बातकी। कहा, राज्यमें कानून व्यवस्थासुनिश्चित करने केलिए प्रांतीय सशस्त्रपुलिस बल कीकुल 46 कंपनियां, केंद्रीय सशस्त्रपुलिस बल कीसात कंपनियां और 1,492 पुलिस रंगरूट तैनात किएगए हैं।
2 views0 comments

Commenti


bottom of page