google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

यूपी के 220 नगर बनेंगे स्मार्ट, सीएम ने नगर विकास सेक्टर के प्रेजेंटेशन में दिए सख्त निर्देश


लखनऊ, 19 अप्रैल 2022 : उत्तर प्रदेश के 17 नगरनिगम वाले शहरोंको स्मार्ट सिटीमिशन में शामिलकरवाने के बादमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथने अब 220 नगरोंको भी स्मार्टबनाने का लक्ष्यरखा है। प्रदेशसरकार इन छोटेनगरों को पांचवर्षों में चरणवारस्मार्ट बनाएगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथने अफसरों सेकहा कि स्मार्टसिटी मिशन कीतर्ज पर छोटेनगरों में भीविकास करें। सभीनगरीय निकायों में 'हर घर नल' के संकल्प केसाथ चरणबद्ध रूपसे कार्य कियाजाए। दो वर्षमें कम सेकम 50 प्रतिशत आबादीको शुद्ध पेयजलउपलब्ध कराना हमारा लक्ष्यहै। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथने नगर विकाससेक्टर के चारविभागों (आवास एवंशहरी नियोजन, नगरविकास, नगरीय रोजगार एवंगरीबी उन्मूलन, पर्यावरण, वन एवं वन्यजीव) की कार्ययोजना केप्रस्तुतिकरण में कहाकि प्रधानमंत्री आवासयोजना ने गरीबोंका 'अपना घर' का सपना पूराकिया है। छहमाह में 2.51 लाखनए आवास बनानेका लक्ष्य लेकरतेजी से कार्यहोगा।

उत्तर प्रदेश कीकुल जनसंख्या का 24 प्रतिशत आबादी शहरों मेंरहती है। राज्यकी जीडीपी मेंइनका 65 प्रतिशत योगदान है।स्वस्थ एवं प्रदूषणमुक्त शहर, उच्चस्तरीयआधुनिक नगरीय सुविधाएं एवंई-गवर्नेंस केलिए हमारी सरकारप्रतिबद्ध है। नगरनियोजन करते समयहमें भविष्य कीजरूरतों और जनआकांक्षाओं का भीध्यान रखना होगा।

मुख्यमंत्री ने कहाकि अमृत योजनाके तहत महानगरोंकी भौगोलिक सूचनातंत्र (जीआइएस) आधारित महायोजनातैयार की जाए।हर जनपद याविकास प्राधिकरण मेंनियोजन का कार्यटाउन प्लानर याप्रोफेशनल से हीकराया जाए। अनियोजितविकास भविष्य केलिए बड़ी समस्याबनता है।

उन्होंने कहा किदो वर्ष मेंनजूल एवं अर्बनसीलिंग से संबंधितअभिलेखों को डिजिटाइजकिया जाए। उन्होंनेकहा कि दोवर्षों में सभीनगर निगमों केसाथ ही नगरपालिका परिषदों में भीशत- प्रतिशत आनलाइनम्यूटेशन की सुविधाउपलब्ध कराई जाए।

एक लाखसे अधिक आबादीवाले सभी शहरोंको 'कचरा मुक्त' बनाने के संबंधमें कार्ययोजना तैयारकी जाए। नगरीयनिकायों में सभीनागरिक सेवाओं को पूरीतरह आनलाइन कियाजाए। लोगों कोअनावश्यक कार्यालयों के चक्करन काटने पड़ें।समस्त स्थानीय निकायोंमें आनलाइन बिल्डिंगप्लान अप्रूवल सिस्टमविकसित किया जाए।सभी नगर पालिकाओंको सेप्टेज प्रबंधनकी दिशा मेंकार्य करने कीजरूरत है। कान्हागोशालाओं की संख्याबढ़ाई जाए।

वाराणसी, मीरजापुर औरचित्रकूट में रोप-वे सेवाको यथाशीघ्र प्रारंभकिया जाए। आगरामेट्रो सेवा दोवर्ष में शुरूकर दी जाए।मुख्यमंत्री ने कहाकि यहां इकोटूरिज्म की असीमसंभावना है। इनसंभावनाओं को आकारदेने के लिएइको टूरिज्म बोर्डके गठन परविचार किया जाए।लखनऊ स्थित कुकरैलपिकनिक स्पाट को औरबेहतर पर्यटक स्थलबनाने के प्रयासहों।

अयोध्या बनेगी 'क्लाइमेटस्मार्ट सिटी' : मुख्यमंत्री नेकहा कि जलवायुपरिवर्तन के खतरेको देखते हुएहमें जरूरी प्रयासकरने चाहिए। इसदिशा में अयोध्याको 'क्लाइमेट स्मार्टसिटी' का स्वरूपदिया जा सकताहै। यह प्रयासअन्य नगरों केलिए अनुकरणीय होगा।ग्रीनफील्ड टाउनशिप, अयोध्या सेसंबंधित विकास कार्यों काशुभारंभ यथाशीघ्र कराया जाए।मुख्यमंत्री ने कहाकि प्रयागराज कुंभ 2019 को पूरी दुनियाने देखा है।अब महाकुंभ 2025 समीपहै, तो लोगोंकी हमसे अधिकअपेक्षाएं होंगी। इसका ध्यानरखते हुए 2025 महाकुंभको दिव्य औरभव्य बनाने कीतैयारी की जाए।

100 दिनों में येहोंगे काम

सभी नगरनिगम वाले शहरोंमें इलेक्ट्रिक बसोंके संचालन केठोस प्रयास

14 नगरों में संचालितइलेक्ट्रिक-बसों कीफ्लीट होगी दोगुना

स्थानीय मांग केअनुसार नए रुटपर भी चलेगीसिटी बस सेवा

सिटी बससेवा को मोबाइलएप से जाएगाजोड़ा

मिशन पिंकटायलेट के तहतमहिलाओं की सुविधाके लिए बनेंगे 10 हजार नए प्रसाधन

शहरों में डोर-टू-डोरकूड़ा कलेक्शन काकार्य में होगासुधार

छह महीनेमें ये होंगेकाम

गोरखपुर मेट्रो लाइटपरियोजना के कार्योंका शुभारंभ

काशी, मेरठ, बरेली, झांसी एवं प्रयागराजमें मेट्रो लाइटया मेट्रो नियोपरियोजनाओं के लिएप्री-फिजिबिलिटी स्टडी/ डीपीआर होगी तैयार

सभी नगरनिगमों में शत-प्रतिशत आनलाइन म्यूटेशन

वाटर औरसीवर कनेक्शन केलिए पूरी तरहआनलाइन सेवा

Comments


bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0