लखनऊ, 15 मार्च 2022 : उत्तर प्रदेशमें विधानसभा चुनावके बाद अबविधान परिषद केचुनाव को लेकरसरगर्मी बढ़ गईहै। उत्तर प्रदेशविधानमंडल में उच्चसदन के लिए 36 सदस्यों के चुनावके लिए मंगलवारयानी आज सेनामांकन होगा। विधान परिषदचुनाव के लिएमतदान नौ अप्रैलको होगा औरइसका परिणाम 12 कोआएगा। 36 सीटों के लिएहोने वाले चुनावके लिए नामांकनदो चरण मेंहोगा।
उत्तर प्रदेश विधान परिषदमें अभी भीसंख्याबल के मामलेमें समाजवादी पार्टीभारतीय जनता पार्टीसे आगे है।प्रदेश में लगातारदूसरी बार सरकारबनाने जा रहीभाजपा इस संख्याबल को पीछेछोड़ने के प्रयासमें है। उत्तरप्रदेश में विधानपरिषद की 36 सीटोंके लिए नामांकनआज से प्रारंभहोगा। 30 सीटों के लिएआज से प्रारंभहोने वाली नामांकनप्रक्रिया 19 तक चलेगी, जबकि छह अन्यसीटों के लिएआज से शुरूहोकर नामांकन 22 तकदाखिल होंगे। प्रदेशमें 29 निर्वाचन क्षेत्रों की 30 सीटों के लिएअधिसूचना चार फरवरीको जारी होचुकी थी। इसकेसाथ ही नामांकनपत्र भी भरनेशुरू हो गएथे, किंतु बादमें सात फरवरीको इन चुनावको स्थगित करदिया गया था
इसीके तहत अब 30 सीटों के लिएनामांकन प्रक्रिया 15 मार्च से फिरशुरू हो रहीहै। यानी जिन्होंनेपहले नामांकन भरदिया है उन्हेंअब दोबारा नामांकनपत्र भरने कीजरूरत नहीं है।दूसरे चरण मेंछह सीटों केलिए अधिसूचना 10 फरवरीको जारी होनीथी लेकिन इससेपहले ही चुनावस्थगित हो गएथे। ऐसे मेंदूसरे चरण कीअधिसूचना 15 मार्च मंगलवार कोजारी होगी। वहीं, पहले चरण कानामांकन 15 मार्च से शुरूहोकर 19 मार्च तक चलेंगे। 21 मार्च को नामांकनपत्रों की जांचहोगी। 23 मार्च तक नामांकनवापस लिए जासकेंगे। दूसरे चरण मेंछह सीटों केलिए नामांकन 15 मार्चसे शुरू होंगे 22 मार्च तक चलेंगे। 23 मार्च को नामांकनपत्रों की जांचहोगी। 25 मार्च को नामांकनपत्र वापस लिएजाएंगे। नौ अप्रैलको मतदान होगा। 12 अप्रैल को मतगणनाहोगी।
विधानपरिषद में स्थानीयप्राधिकारी क्षेत्र की 36 सीटोंके लिए भारतीयजनता पार्टी केसाथ समाजवादी पार्टीअधिक सीटों परअपने-अपने प्रत्याशीजिताने की कोशिशमें जुट गएहैं। भाजपा तथासहयोगी दल इसबार विधानसभा चुनावमें 273 सीट जीतेहैं जबकि समाजवादीपार्टी तथा सहयोगीदल 125 सीट जीतसके हैं।
36 सीटोंमें 31 सपा केपास
उत्तरप्रदेश विधानमंडल में सौसीटों वाली विधानपरिषद में स्थानीयप्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्रों की 36 सीटों में पिछलेचुनाव में 31 सपाने जीतीं थीं।दो सीटों परपर बसपा विजयीरही थी। रायबरेलीसे कांग्रेस केदिनेश प्रताप सिंहजीते थे। बनारससे बृजेश कुमारसिंह व गाजीपुरसे विशाल सिंह 'चंचल चुने गएथे। दिनेश प्रतापसिंह बाद मेंभाजपा में शामिलहो गए थे।इसके अलावा सपाके आठ एमएलसीनरेन्द्र सिंह भाटी, सीपी चन्द्र, रविशंकर सिंह उर्फपप्पू सिंह, रमानिरंजन, शैलेन्द्र सिंह, घनश्यामलोधी, रमेश मिश्राव शतरुद्र प्रकाशभी भाजपा मेंशामिल हो चुकेहैं। बसपा केसुरेश कश्यप भीभगवा खेमे कादामन थाम चुकेहैं।
इन 30 सीटों के लिए 19 तक नामांकन
मुरादाबाद-बिजनौर, रामपुर-बरेली, बदायूं, पीलीभीत-शाहजहांपुर, हरदोई, खीरी, सीतापुर, लखनऊ-उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़, सुलतानपुर, बाराबंकी, बहराइच, आजमगढ़-मऊ, गाजीपुर, जौनपुर, वाराणसी, मीरजापुर-सोनभद्र, इलाहाबाद, बांदा-हमीरपुर, झांसी-जालौन-ललितपुर, कानपुर-फतेहपुर, इटावा-फर्रुखाबाद, आगरा-फिरोजाबाद, मथुरा-एटा-मैनपुरी, अलीगढ़, बुलंदशहर, मेरठ-गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर-सहारनपुर।
इनछह सीटों केलिए 22 तक नामांकन
गोंडा, फैजाबाद, बस्ती-सिद्धार्थनगर, गोरखपुर-महराजगंज, देवरिया वबलिया स्थानीय प्राधिकारीक्षेत्र।
Comments