लखनऊ, 21 मार्च 2022 : उत्तर प्रदेशमें स्थानीय प्राधिकारीनिर्वाचन क्षेत्र से विधानपरिषद सदस्य (एमएलसी) की 36 सीटों केलिए हो रहेचुनाव के तहतपहले चरण की 30 सीटों के लिएकुल 139 उम्मीदवार चुनाव मैदानमें डट गएहैं। नामांकन केअंतिम दिन 113 प्रत्याशियोंने पर्चे भरे।
यूपीएमएलसी चुनाव में सर्वाधिक 14 उम्मीदवार मेरठ-गाजियाबादसीट से हैं।बदायूं, हरदोई व अलीगढ़सीट से केवलदो-दो उम्मीदवारही चुनाव मैदानमें हैं। ऐसेमें इन सीटोंपर तो भाजपाव सपा प्रत्याशियोंके बीच हीसीधी टक्कर होनेकी उम्मीद है।मंगलवार को नामांकनपत्रों की जांचहोगी। 24 को नामवापसी के बादप्रत्याशियों की असलीतस्वीर सामने आ जाएगी। पहलेचरण के 29 निर्वाचनक्षेत्रों की 30 सीटों केलिए सोमवार कोनामांकन का अंतिमदिन था। भाजपाव सपा गठबंधनसभी 36 सीटों पर चुनावलड़ रहे हैं।कांग्रेस व बसपाइस चुनाव सेबाहर हैं। वहीं, जिन्हें भाजपा व सपासे टिकट नहींमिला है उनमेंसे भी कुछउम्मीदवारों ने निर्दलीयप्रत्याशी के रूपमें पर्चा भराहै।
बांदा-हमीरपुर में आठव प्रतापगढ़ मेंसात प्रत्याशी चुनावमैदान में हैं।मुरादाबाद-बिजनौर, रामपुर-बरेलीव आगरा-फिरोजाबादमें छह-छह, वाराणसी, लखनऊ-उन्नाव, रायबरेली, सुलतानपुर, आजमगढ़-मऊ, इलाहाबाद, झांसी-जालौन-ललितपुर, मथुरा-एटा-मैनपुरी, मुजफ्फरनगर-सहारनपुर व पीलीभीत-शाहजहांपुर में पांच-पांच प्रत्याशीचुनाव लड़ रहेहैं। कानपुर-फतेहपुर, बाराबंकी, खीरी, गाजीपुर, बुलंदशहरव सीतापुर मेंचार-चार प्रत्याशीचुनाव मैदान मेंहैं। इसी प्रकारइटावा-फर्रुखाबाद, मीरजापुर-सोनभद्र, जौनपुर, बहराइचमें तीन-तीनप्रत्याशी मैदान में हैं।
मथुरा-एटा-मैनपुरीक्षेत्र चुने जाएंगेदो प्रतिनिधि
मुख्यनिर्वाचन अधिकारी अजय कुमारशुक्ला ने बतायाकि मथुरा-एटा-मैनपुरी निर्वाचन क्षेत्रही ऐसा हैजहां से दोप्रतिनिधि चुने जातेहैं। बाकी सभीनिर्वाचन क्षेत्रों से एक-एक प्रतिनिधिही चुने जातेहैं। उन्होंने बतायाकि 22 मार्च कोनामांकन पत्रों की जांचव 24 को नामवापसी का समयहै। नौ अप्रैलको मतदान होगा।मतगणना 12 अप्रैल को सुबहआठ बजे सेहोगी।
छहसीटों के लिएनामांकन का अंतिमदिन
एमएलसीकी छह सीटोंके लिए मंगलवारको नामांकन काअंतिम दिन है।सोमवार को इनछह सीटों केलिए नौ पर्चेभरे गए। गोंडा, देवरिया व बलियानिर्वाचन क्षेत्र से एक-एक एवंफैजाबाद, बस्ती-सिद्धार्थनगर वगोरखपुर-महराजगंज से दो-दो प्रत्याशियोंने नामांकन कियाहै।
Comments