उन्नाव, 20 फरवरी 2022: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को उन्नाव से काला धन और बैंक घोटालों को लेकर भाजपा सरकारों को घेरा। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि चुनाव के जरिए आपके पास मौका है, आप अपने प्रदेश को बचा लो। इसके साथ ही उन्होंने ऐलान किया कि कोरोना काल को देखते हुए नौकरियों में उम्र सीमा बढ़ाने पर फैसला लेकर रोजगार देने का प्रयास करेंगे।
भगवंतनगर में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने लोगों से संवाद के अंदाज में पूछा कि क्या भारत का काला धन वापस आ गया? 28 बैंकों का 22 हजार करोड़ रुपया लेकर भाग गए। वो भी गुजरात का ही है, बीजेपी वाले उसे ढूंढ नही पा रहे हैं। उत्तर प्रदेश को अब आप ही बचा सकते हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर कटाक्ष कर बोले कि बाबा मुख्यमंत्री एक करोड़ लैपटॉप बांटने की बात कह रहे हैं लेकिन किसी को नहीं मिले। एक तस्वीर लगाई फेसबुक पर, जिसमें बाबा पूर्व की ओर देख रहे थे और जनता पश्चिम देख रही थी। तब पता चला कि बाबा स्मार्ट फोन नही चला पाते हैं।
उन्होंने कहा कि 22 लाख नौजवानों को आइटी सेक्टर में रोजगार देंगे। जरूरत पड़ी तो 10वीं और 12वीं पास बच्चो को प्रशिक्षण दिलाकर रोजगार देंगे। सरकार बनी तो युवाओं को पुलिस और फौज में नौकरी दी जाएगी। कोरोना को देखते हुए नौकरी में उम्र की सीमा बढ़ानी पड़ी तो बढ़ाने का फैसला लेकर नौकरी देंगे।
Kommentare