कोरोना वारियर्स ने भत्तों में कटौती के विरोध में जलाई मोमबत्तियां

कोरोना त्रासदी के बीच उत्तरप्रदेश में सरकारी कर्मचारियों ने अपने भत्तों में कटौती का तगड़ा विरोध करना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद् के बैनर तले लखनऊ में कोरोना वारियर्स ने भी मोमबत्तियां जलाकर अलग अलग अस्पतालों में अपना सांकेतिक विरोध जताया।
राजधानी के बलरामपुर अस्पताल, आरएमएल , वीरांगना अवन्ति बाई , केजीएमयू लिंब सेंटर और पीजीआई में राजकीय नर्सेज संघ से जुड़े पैरामेडिकल स्टाफ और नर्सों द्वारा डीए समेत 6 भत्तों में कटौती के सरकारी फैसले के खिलाफ मोमबत्तियां जलाई गयी।

राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री अशोक कुमार के मुताबिक पुरे देश में कर्मचारी भत्ते कटने से आक्रोशित हैं और शांतिपूर्ण प्रदर्शन के जरिये विरोध जता रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कोरोना की लड़ाई में थाली और शंख बजवाया। जिसमे हम सबने पूरा योगदान दिया। लेकिन अब जरुरी भत्तों में कटौती करना सरकार का हमारे साथ कुठाराघात है। आपको बता दें यूपी में सचिवालय समेत तमाम कर्मचारी संघों में सरकार के फैसले के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश है और विरोध दर्ज कराने की रणनीति अलग अलग कर्मचारी नेता बना रहे हैं।
टीम स्टेट टुडे