google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page
chandrapratapsingh

विधान परिषद में बोले लक्ष्मण प्रसाद आचार्य- योगी सरकार में सभी धर्मों का सम्मान


लखनऊ, 25 मई 2022 : विधान परिषद में राज्यपालके अभिभाषण परमंगलवार को धन्यवादप्रकट करते हुएभाजपा के लक्ष्मणप्रसाद आचार्य ने कहाकि हमारी सरकारकिसी के साथभेदभाव नहीं करतीहै। सबका साथ, सबका विकास, सबकाविश्वास की नीतिअपनाने वाली हमारीसरकार है।

सरकार सभी धर्मोंका पूरा सम्मानकरती है। गरीबएवं दलित वर्गोंका कल्याण करनेके साथ हीसरकार का जोरपर्यटन एवं रोजगारको बढ़ावा देनाहै। भोजनावकाश केबाद परिषद मेंअधिष्ठाता सुरेश कुमार त्रिपाठीके सभापतित्व मेंराज्यपाल के अभिभाषणपर चर्चा शुरूकरते हुए आचार्यने कहा किकाशी, मथुरा, अयोध्याजैसे धार्मिक स्थलोंको संवारा जारहा है।

काशी विश्वनाथधाम का जिक्रकरते हुए उन्होंनेकहा कि मोदीऔर योगी सरकारमें ही ऐसेकाम संभव थे।नेता प्रतिपक्ष सहितसभी सदस्यों सेकहा कि काशीमें दर्शन जरूरकरिए। आंकड़े पेशकरते हुए कहाकि अपराध घटेहैं। प्रस्ताव कासमर्थन करते हुएशतरुद्र प्रकाश ने कहाकि काशी विश्वनाथहम सब केलिए वरदान है। यह पौराणिकसांस्कृतिक इतिहास भारतीय संस्कृतिका आधार है।वहां जो कामहुआ है वहकल्पना से परेहै। उन्होंने कहाकि सरकार नेलोकतंत्र सेनानियों की पेंशन 20 हजार रुपये की है।शतरुद्र ने कहाकि योगी सरकारबुलडोजर के जरिएसंगठित अपराध पर अंकुशलगाकर बेहतर माहौलदेने में सफलरही है।

धर्म स्थलोंसे लाउड स्पीकरोंके हटाए जानेकी सराहना करतेहुए कहा किहम सब सौभाग्यशालीहैं कि आजादीका अमृत महोत्सवमना रहे हैं।नेता विरोधी दलसंजय लाठर नेधन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चाके दौरान तमामखामियां गिनाते हुए 77 संशोधनोंकी बात कही।अधिष्ठाता ने चर्चाको जारी रखतेहुए शाम पांचबजे सदन कीकार्यवाही बुधवार सुबह 11 बजेतक के लिएस्थगित कर दी।

परिषद में पेशकिए गए चारअध्यादेश : बजट सत्रके दूसरे दिनविधान परिषद मेंकुल चार अध्यादेशपेश किए गए।सदन में रखेगए अध्यादेश मेंभातखण्डे राज्य संस्कृति विश्वविद्यालयअध्यादेश, उत्तर प्रदेश राज्यविश्वविद्यालय (संशोधन) अध्यादेश, उत्तरप्रदेश औद्योगिक क्षेत्र विकास (संशोधन) अध्यादेश और उत्तरप्रदेश निजी विश्वविद्यालयअध्यादेश हैं।

3 views0 comments

Comments


bottom of page