google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page
chandrapratapsingh

योगी कैबिनेट में 13 प्रस्ताव पास, वरिष्ठ वकील अजय मिश्रा बने नए एडवोकेट जनरल


लखनऊ, 10 मई 2022 : उत्तर प्रदेश की योगीआदित्यनाथ सरकार की कैबिनेटबैठक मंगलवार कोलोक भवन मेंसम्पन्न हो गई।इस बैठक में 13 प्रस्तावों को हरीझंडी दी गई।वरिष्ठ वकील अजयमिश्र को उत्तरप्रदेश का नयामहाधिवक्ता नियुक्त करने केफैसले पर मुहरलगाने के साथही कैबिनेट ने 23 मई से उत्तरप्रदेश विधानमंडल का बजटसत्र प्रारंभ करनेका निर्णय लिया।

योगी आदित्यनाथकैबिनेट ने वरिष्ठअधिवक्ता अजय मिश्राको प्रदेश कानया महाधिवक्ता नियुक्तकरने के प्रस्तावपर अपनी मुहरलगा दी है।वह राघवेन्द्र सिंहका स्थान लेंगे।देवरिया के मूलनिवासी अजय मिश्रप्रयागराज में निवासकरते हैं। योगीआदित्यनाथ सरकार ने नएएडवोकेट जनरल कीनियुक्ति करने केसाथ ही 12 अन्यप्रस्तावों पर आजअपनी बैठक मेंमुहर लगा दी।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथने मंगलवार कोमेरठ के दौरेपर रवाना होनेसे पहले लोकभवनमें आज कैबिनेटकी बैठक कीअध्यक्षता की।

एडवोकेट जनरल कीनियुक्ति के साथही सरकार नेप्रदेश के नौविभागों में अंतरराष्ट्रीयस्तर पर पदकजीतने वाले 24 खेलोंखिलाडिय़ों को राजपत्रितअधिकारी के पदपर सीधा नियुक्तिदी जाएगी। ओलंपिकखेल, एशियन गेम्सऔर राष्ट्रमंडल खेलोंके पदक विजेताओंको बीडीओ, बीएसए, डीपीआरओ, उप निदेशकखेल, नायब तहसीलदारआदि पदों परनियुक्ति मिलेगी। एक सितंबर 2020 के बाद केपदक विजेताओं कोसीधा अधिकारी बननेका मौका मिलेगा।

उत्तर प्रदेश सरकारने पांच छोटेहवाई अड्डो काशीघ्र संचालन प्रारंभकरने के लिएमेंटीनेंस का एमओयूसाइन किया। सरकारने अलीगढ, आजमगढ़, चित्रकूट, श्रावस्ती तथा म्योराबाद (सोनभद्र) के हवाईअड्डे के संचालनके लिए प्रतिवर्ष सात करोड़रुपया का एएआइसे मेंटेनेंस काएमओयू साइन कियागया है।

योगी आदित्यनाथसरकार ने लखनऊके भातखंडे संगीतमहाविद्यालय का नामबदल कर भातखंडेसंस्कृति विश्वविद्यालय किया है।अब इसे विश्वविद्यालयका दर्जा दियागया है। संगीतकला के अन्यमहाविद्यालय अब इससेसम्बद्ध होंगे। इसके साथही कैबिनेट 23 मईसे उत्तर प्रदेशविधानमंडल का बजटसत्र प्रारंभ करनेका फैसला कियाहै। उत्तर प्रदेशविधानमंडल का बजटसत्र 23 मई सेशुरू होगा। इसमेंयोगी आदित्यनाथ सरकारदूसरे कार्यकाल कापहला बजट पेशकरेगी।

इससे पहलेआज योगी आदित्यनाथसरकार के मंत्रीपरिषद की बैठकहुई। लोक भवनमें मंत्री परिषदकी बैठक मेंमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथने सभी मंत्रियोंसे बातचीत की।मंत्रियों से उनकेहाल के दौरेके बारे मेंबातचीत की। उनकेजिलों और मंडलोंके दौरे केबारे में बातकी। उनके दौरोंको लेकर सीएमयोगी आदित्यनाथ नेउन सभी सेफीडबैक लिया। सभी मंत्रियोंने अपने-अपनेअनुभव साझा किए।इतना ही नहींसुधार के उपायभी बताए। मंत्रीसमूह ने अपनेदौरे से संबंधितरिपोर्ट भी सीएमकार्यालय को सौंपीहै।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथअपनी सरकार केसौ दिन, छहमहीने तथा एकवर्ष के कार्यकालको लक्ष्य बनाकरकार्ययोजना तैयार कर रहेहैं। इन्ही कार्योंको कैबिनेट कीबैठकों में हरीझंडी मिलती है।इनमें अधिकांश प्रस्ताववही होते हैं, जिनकी घोषणा भाजपाने विधानसभा चुनावके दौरान लोककल्याण संकल्प में कीथी। सीएम योगीआदित्यनाथ चाहते हैं कि 2024 से पहले ज्यादातरसंकल्प पूरे करलिए जाएं, इसलिएउनके संबंध मेंनिर्णय भी तेजीसे लिए जारहे हैं। भाजपाका लक्ष्य भीउत्तर प्रदेश विधानसभातथा विधान परिषदचुनाव जीतने केबाद अब लोकसभा 2024 के चुनाव में भीउत्तर प्रदेश सेअधिक से अधिकसीट जीतने काहै। योगी आदित्यनाथसरकार के दूसरेकार्यकाल में मिशन 2024 को लक्ष्य पर रखागया है।

37 views0 comments

Comments


bottom of page