google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page
Writer's picturestatetodaytv

कोरोना संक्रमण काल मे सरकार की नीतियां मरीज विरोधी- कांग्रेस का योगी सरकार पर आरोप




अस्पतालों में बेड नहीं फिर मरीज को व्यक्तिगत ऑक्सीजन सिलेंडर देने पर रोक क्यों? 

बिना इलाज हो रही मौतों के लिये डबल इंजन सरकार दोषी 

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अशोक सिंह ने राज्य की भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि रेफरल पर्ची के बाद मरीज को व्यक्तिगत ऑक्सीजन सिलेंडर न देने के आदेश अमानवीय है ,कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने में सरकार की कोई दिलचस्पी नही है,सरकार जमीनी हकीकत से मुह मोड़कर संक्रमण से ग्रस्त मरीजों को इलाज उपलब्ध कराने के बजाय उन्हें मौत के मुह में डालने वाली रणनीतियां बनाकर काम कर रही है ।


प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अशोक सिंह ने सरकार की नीतियों पर हमला बोलते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का निर्देश की मरीजों को व्यक्तिगत ऑक्सीजन सिलेंडर नही दिए जाएंगे घोर निंदनीय,अमानवीय व मरीजों को मौत के मुह में ढकेलने का सरकारी फरमान अधिक है,उन्होंने कहा कि संक्रमण को नियंत्रित करने संक्रमित मरीजों के इलाज के लिये सरकारी व गैर सरकारी कोविड अस्पतालों में न बेड है,न वेंटिलेटर है,न आईसीयू है,न जीवन रक्षक ऑक्सीजन सिलेंडर है ऐसे में संक्रमित मरीज जो घरों पर रहकर निजि खर्चे पर इलाज करा रहे है उन्हें छोटे ऑक्सीजन सिलेंडर देने पर रोक लगाना नागरिकों के जीवन की सुरक्षा के संविधान प्रदत्त अधिकार को समाप्त कर उसे मौत को गले लगाने को विवश करने वाला निर्देश है,जिसे सभ्य लोकतांत्रिक समाज व व्यक्ति के इलाज के लिये स्वीकार नही किया जा सकता है।



कांग्रेस प्रवक्ता आशोक सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने में सरकार ने घोर लापरवाही बरती जबकि चिक्तिसक पिछले वर्ष से दूसरी लहर के कहर की चेतावनी दे रहे थे उसके बाद भी सरकार डॉक्टर्स,पैरामेडिकल स्टाफ के साथ अतिआवश्यक बुनियादी सुविधाएं जुटाने में उसकी दिलचस्पी नही रही जब संक्रमण निरन्तर सक्रियता के साथ मानवजीवन के लिये खतरा बन गया उसमें सरकार की संवेदनहीन रणनीतिया आग में घी डालने का काम कर रही है,कभी मरीज की भर्ती के लिये सीएमओ की रेफरल पर्ची का ड्रामा और अब ऑक्सीजन सिलेंडर न देने का आदेश सीधे सीधे सरकार द्वारा मरीजों को सुनाया गया मौत का फरमान है जिसको कांग्रेस बर्दास्त नही करेगी।


उन्होंने कहा कि राज्य में सरकारी लापरवाही ही संक्रमण से हो रही मौतों के लिये सीधे जिम्मेदार है सरकार हालात की गम्भीरता को देखते हुए बेड,ऑक्सीजन सिलेंडर,वेंटिलेटर,आईसीयू,दवाओं को सुगमता से उपलब्ध कराने के साथ ऑक्सीजन सिलेंडर व रेमडसिविर इंजेक्शन के साथ सेनेटाइजर,पीपीपी किट आदि की काल बजरी पर रोक लगाने की मांग करते हुए ऑक्सीजन सिलेंडर ब्यक्तिगत रूप से न देने के आदेश को वापस लेने की मांग की है।


टीम स्टेट टुडे


विज्ञापन
विज्ञापन

29 views0 comments

Comments


bottom of page