योगी सरकार भीषण गर्मी से निपटने के लिए युद्ध स्तर पर तैयार
- chandrapratapsingh
- Apr 23, 2023
- 2 min read

लखनऊ, 23 अप्रैल 2023 : प्रदेश सरकार ने भीषण गर्मी व लू से निपटने के लिए संबंधित विभागों को युद्ध स्तर पर तैयार रहने के निर्देश दिए हैं। नगरीय एवं ग्रामीण इलाकों में समुचित जलापूर्ति सुनिश्चित करने के अलावा सिंचाई, पशुओं एवं पक्षियों के लिए पेयजल समेत तालाब एवं पोखरों की मरम्मत के कार्य समय पर पूरा करने के लिए कहा गया है।
मुख्य विकास अधिकारी या एडीएम स्तर के अधिकारी को जलापूर्ति के लिए जिला स्तर पर नोडल अधिकारी नामित करने के निर्देश दिए गए हैं। योगी सरकार ने यह तैयारी मौसम विभाग की उस चेतावनी के बाद शुरू की है, जिसमें 2023 में प्रदेश में अत्यधिक गर्मी पड़ने व लू चलने का पूर्वानुमान लगाया है। सरकार ने अलग-अलग विभागों को तमाम जिम्मेदारियां सौंप दी हैं।
शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में विभागों को पेयजल आपूर्ति से संबंधित जरूरी कार्यों को समय से पूरा कराने को कहा है। ग्रामीण क्षेत्रों के लिए सिंचाई विभाग को विशेष अभियान चलाकर सभी ट्यूबवेल तथा सिंचाई के साधनों को चालू हालत में करने को कहा गया है। जल निगम क्षतिग्रस्त पाइप लाइन व लीकेज को ठीक कराएगा तथा ओवरहेड टैंक की सफाई का जिम्मा संभालेगा।
ग्राम्य विकास विभाग को पशुओं के पेयजल के लिए तालाब एवं पोखरों को भरवाने की व्यवस्था का जिम्मा सौंपा गया है। ग्राम्य विकास व जल निगम जिन क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति गंभीर रूप से बाधित होगी वहां जलापूर्ति के लिए पानी के टैंकरों की व्यवस्था करेंगे। वन विभाग वन क्षेत्रों में पशु-पक्षियों के लिए पेयजल आपूर्ति के लिए तालाब व झीलों में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करेगा।
सिंचाई विभाग विशेष अभियान चलाकर समस्त ट्यूबवेल तथा जलापूर्ति के साधनों को चालू हालत में करने की व्यवस्था करेगा। नगर विकास विभाग व जल निगम पानी की कमी से अत्यधिक प्रभावित आबादी को टैंकर के माध्यम से पानी वितरित करेगा। नगर विकास विभाग सार्वजनिक स्थलों, बाजारों में नगरीय निकायों के माध्यम से प्याऊ लगवाने की व्यवस्था करेगा। इस कार्य में गैर सरकारी संगठनों का भी सहयोग लिया जा सकता है।
Comments