google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

योगी पर इतराया विहिप, जनसंख्या कानून पर कह दी बड़ी बात...


रांची, 1 मई 2022 : विश्व हिंदू परिषद केअंतरराष्ट्रीय महामंत्री मिलिंद परांडेने कहा किदेश म़ें कोईभी कानून हिंदूहित के विरुद्धनहीं होना चाहिए।जनसंख्या नियंत्रण कानून लानातो चाहिए परंतुहर हिंदू परिवारमें दो सेतीन बच्चे होनेही चाहिए। हरहिंदू समाज केव्यक्ति को यहविचार करना हैकि हिंदू बहुसंख्यकरहेगा तभी देशकी रक्षा होगी।हिंदू बहुसंख्यक रहेगातभी सभी केसाथ समान व्यवहारहोगा और किसीका शोषण भीनहीं होगा। देशमें जनसंख्या नियंत्रणकानून बनना चाहिएया नहीं सेसंबंधित सवाल केजवाब में उन्होंनेउक्त बातें कहीं।

वे अपनेझारखंड प्रवास के दौरानरांची में शनिवारको दैनिक जागरणसे विशेष बातचीतकर रहे थे।देश में मुसलमानोंकी बढती आबादीके बाद भीउन्हें अल्पसंख्यक का मिलरहे दर्जा सेसंबंधित सवाल परकहा कि यहतो संसद औरसंविधान विचार करेगा किअब क्या करनाहै। परंतु संविधानकी आड़ मेंदेश में अलगाववादपैदा नहीं कियाजा सकता है।यहां रहने वालेसभी लोगों कोयहां की हिंदूसंस्कृति, हिंदू चिंतन, हिंदूपरंपरा को माननाचाहिए। हिंदू का हितही देश काहित है। जहांहिंदू की जनसंख्याकम है वहांभी उन्हें अलपसंख्यकघोषित नहीं कियाजाना चाहिए।

उन्होंने सवाल उठातेहुए कहा किभारत में हिंदुओंको अल्पसंख्यक क्योंघोषित किया जाए।उन्होंने कहा किविहिप का प्रयासहै कि आरएसएसके शताब्दी वर्षतक धर्मयुक्त, शोषणमुक्त, सुरक्षित व समतामूलकहिंदू समाज खड़ाहो। देश मेंबढ़ते मतांतरण, गोहत्याव हिंदुओं परहो रहे जिहादीहमले पूरी तरहबंद हो। विश्वभर में रहरहे हिंदू भीपूरी तरह सुरक्षितहों। उन्होंने कहाकि विश्व के 29 देश में विहिपका काम है।

उत्तरप्रदेश में मस्जिदोंसे लाउडस्पीकर कोउतारा जाना सहीनिर्णय

यूपी मेंमस्जिदों से लाउडस्पीकरहटाए जाने केविषय को सहीबताते हुए कहाकि निर्णय ठीकहै। कभी कभीमस्जिदों के लाउडस्पीकरका उपयोग भीड़को इकट्ठा करनेके लिए कियाजाता है। फिरअजान में अल्लाहके अलावा किसीदेवता को नहींमानते हैं यहभी ठीक नहींहै। यह हिंदुओंका पूरी तरहसे अपमान है।और तीसरा इससेध्वनि प्रदूषण भीफैलता है।

मतांतरण रोकने केलिए राज्यों केसाथ साथ केंद्रीयकानून बनना चाहिए

मतांतरण के सवालपर कहा किकेंद्र सरकार से कानूनबनाने के लिएवार्ता करने हेतुपूर्व न्यायाधीशों वसंतों की टीमबनाई गई है।संबंधित मसौदा तैयार करराजनीतिक दलों केसाथ साथ केंद्रसे बातचीत करेंगे।इसके साथ हीराज्य सरकारों कोभी कठोर कानूनबनानी चाहिए। जोजनजाति मतांतरित हो गए. हैं उनको अनुसूचितजनजाति की मिलनेवाली सभी सुविधाएंसमाप्त होनी चाहिए।

Comentários


bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0