chandrapratapsingh

Oct 1, 20221 min

'मेरे खिलाफ दर्ज मामला राजनीति से प्रेरित', भड़काऊ भाषण केस में आजम ने दिए बयान

लखनऊ, 1 अक्टूबर 2022 : भड़काऊ भाषणबाजी के मामलेमें आरोपित समाजवादीपार्टी के राष्ट्रीयमहासचिव एवं शहरविधायक आजम खांके आखिरकार बयानदर्ज हो गए।वह बीमारी केचलते दिल्ली केसर गंगाराम अस्पतालमें इलाज करारहे हैं। उन्होंनेदिल्ली से हीवीडियो कांफ्रेंस के जरिएअदालत के समक्षअपना पक्ष रखा।

2019 लोकसभा चुनाव केदौरान दिया थाभड़काऊ भाषण

आजम खांके खिलाफ वर्ष 2019 में भड़काऊ भाषण देनेके आरोप मेंमिलक कोतवाली मेंप्राथमिकी पंजीकृत हुई थी।तब लोकसभा चुनावथे। आजम खांपहली बार सपाके टिकट परलोकसभा चुनाव लड़े थेऔर जीत गएथे। चुनाव प्रचारके दौरान उनकेखिलाफ आचार संहिताउल्लंघन के कईमामले विभिन्न थानोंमें दर्ज हुएथे। इसमें भड़काऊभाषण मामले कीसुनवाई एमपी-एमएलएस्पेशल कोर्ट (मजिस्ट्रेट ट्रायल) में चल रहीहै। इसमें गवाहीकी प्रक्रिया पूरीहो चुकी है।

खराब स्‍वास्‍थ्‍य केचलते कई तारीखपर कोर्ट नहींपहुंचे थे आजम

अदालत ने आजमखां को अपनीअंतिम सफाई देनेके लिए तलबकिया था, लेकिनवह खराब स्वास्थ्यके चलते कईतारीख से कोर्टमें हाजिर नहींहो रहे थे।अदालत ने उनकेस्वास्थ्य की जांचके लिए सीएमओको डाक्टरों कापैनल बनाने केआदेश दिए थे।सीएमओ द्वारा पैनलभी बनाया गया, लेकिन आजम खांकी लोकेशन पतान होने केचलते पैनल द्वाराजांच नहीं कीजा सकी थी।इस पर अदालतने आजम खांको दो विकल्पदिए थे।

अदालत ने वीडियोकांफ्रेंसिंग से बयानदर्ज कराने कीदी थी छूट

उन्हें शपथ पत्रया वीडियो कांफ्रेंसके जरिए अपनेबयान दर्ज करानेका अवसर दियाथा। शनिवार कोइस मामले मेंसुनवाई थी। अभियोजनकी ओर सेएक टीम दिल्लीभेजी गई, जहांसे वीडियो कांफ्रेंसके जरिए उनकीअदालत में पेशीकराई। आजम खांने अदालत केसमक्ष अपना पक्षरखा। कहा किउनके खिलाफ झूठामामला बनाया गयाहै, जो राजनीतिसे प्रेरित है।अदालत अब छहअक्टूबर को सुनवाईकरेगी।

    30
    0