chandrapratapsingh

Aug 12, 20231 min

हमीरपुर में बसपा नेता और उसके पुत्र-पुत्री पर 27 लाख हड़पने का मामला दर्ज

लखनऊ, 12 जुलाई 2023 : विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए परिवारिक भाई से साढ़े 27 लाख की धनराशि लेकर वापस न करने पर भाई ने बसपा नेता उसके पुत्र तथा पुत्री पर रुपये हड़पकर जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया है। ग्राम पंचायत सुरौली बुजुर्ग के मजरा बड़ा कछार निवासी दुर्गेश निषाद ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि बसपा नेता रामफूल निषाद ने विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए उसे 27 लाख 50 हजार रुपये उधार लिए थे। इस धनराशि को उसने बसपा नेता रामफूल निषाद, पुत्र विकास निषाद, पुत्री कल्पना निषाद के खाते में ट्रांसफर किया था। उधार रुपये चुनाव बाद वापस कराने की बात हुई थी।

कांग्रेस और सपा जब भी मिलती है अनर्थ ही करती है : मुख्यमंत्री

गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस और सपा जब भी मिलती है अनर्थ ही करती है। धुरियापार में चीनी मिल स्थापित किया जबकि यहां एक भी गन्ना पैदा नहीं होता था। इसी कारण मिल एक भी दिन नहीं चली और कबाड़ के भाव बिकने को तैयार हो गई। वहां के युवाओं को रोजगार नहीं मिला। अब वहां करीब आठ हजार एकड़ में औद्योगिक टाउनशिप बनाई जाएगी, जिससे बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार मिलेगा।

    10
    0