chandrapratapsingh

Dec 25, 20222 min

भारत के रैडम आरटी-पीसीआर टेस्ट के फैसले से अंतरराष्ट्रीय यात्रियों में दुविधा की स्थिति

वाशिंगटन/बीजिंग, 25 दिसंबर 2022 : भारतके विदेशों सेआने वाले लोगोंके संक्षिप्त स्तरपर आरटी-पीसीआरटेस्ट कराने केफैसले ने यात्रियोंकी चिंताएं बढ़ादी हैं। प्रवासीभारतीय समुदाय का माननाहै कि इससेअधिकतर पर्यटकों की योजनापर विपरीत असरपड़ेगा।

आरटी-पीसीआरटेस्ट अनिवार्य

चीन केसाथ ही कुछअन्य देशों मेंबढ़ते कोविड मामलोंके कारण भारतसरकार ने शनिवारसे कोविड रोधीउपायों में तेजीलाई है। अबचीन, जापान, उत्तरकोरिया, सिंगापुर और थाइलैंडसे आने वालेयात्रियों के लिएआरटी-पीसीआर टेस्टअनिवार्य कर दियागया है। घटतेमामलों और टीकाकरणकी व्यापकता केकारण नवंबर मेंभारत ने अंतरराष्ट्रीययात्रियों के लिएआरटी-पीसीआर टेस्टकी अनिवार्यता समाप्तकर दी थी।

दो प्रतिशतटेस्ट जरूरी

शनिवार से दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, अहमदाबाद, पुणे, इंदौर औरगोवा जैसे हवाईअड्डों पर अंतरराष्ट्रीययात्रियों की रेंडमकोरोना वायरस टेस्टिंग शुरूकर दी गईहै। नए निर्देशोंके अनुसार, अबप्रत्येक अंतररराष्ट्रीय फ्लाइट में सेदो प्रतिशत यात्रियोंका टेस्ट कियाजाना आवश्यक है।

प्रवासी भारतीय दिवसके सिलसिले में 4 जनवरी को इंदौरऔर अमेरिकन एसोसिएशनऔर फिजीशियन ऑफइंडियन ओरिजिन की ग्लोबलहेल्थ केयर समिटके लिए हैदराबादआ रहे अमेरिकामें कार्यरत डाक्टरसंपत शिवांगी कहतेहैं, 'चीन मेंकोविड मामलों औरमौतों की विस्फोटकस्थिति के कारणभारत पूरी सक्रियताके साथ कोविडकी स्थितियों परनजर रखे हुएहै। ये स्वाभाविकबात है क्योंकिचीन भारत कासबसे नजदीकी पड़ोसीहै।'

फेडरेशन और इंडियनएसोसिएशन NYNJCT & NE के अध्यक्षअंकुर वैद्य कहतेहैं, 'भारत कासावधानी के तौरपर सुरक्षात्मक कदमउठाना सराहनीय है।हालांकि आने वालेप्रवासी भारतीय दिवस केलिए विदेश मंत्रालयद्वारा किए गएव्यापक प्रयासों को भीध्यान में रखाजाना चाहिए। इसकार्यक्रम के लिएभारत आने वालेलोगों में दुविधाकी स्थिति है।

भ्रम कीस्थिति में पर्यटक

बिहार फाउंडेशन यूएसएके अध्यक्ष आलोककुमार ने कहाये अच्छी बातहै कि भारतसरकार ने चीनकी स्थितियों कोदेखते हुए सुरक्षात्मकउपाय अपनाना शुरूकर दिया हैलेकिन उन्हें उनपर्यटकों को भ्रमकी स्थिति सेबाहर निकलने मेंमदद करने केलिए विशेष टीमबनानी चाहिए जोप्रवासी भारतीय दिवस केकार्यक्रम में हिस्सालेने भारत आरहे हैं।

चीन मेंखराब होती कोविडस्थितियों को देखतेहुए चीन मेंरहने वाले बहुतसे भारतीयों नेनए साल कीछुट्टियों में भारतआने की योजनानहीं बनाई है।चीन की सरकारने टेस्ट कीसुविधा देने सेइनकार कर दियाहै, इसलिए भीवहां से टेस्टरिपोर्ट लेकर भारतआना संभव नहींहै।

    00
    0