हापुड़, 02 नवम्बर 2022 : आखिरकार... अपने सपनों कीराजकुमारी को दुल्हनबनाकर साथ लेजाने के लिएशामली का बहुचर्चितअजीम मंसूरी मंगलवारदोपहर हापुड़ केमजीदपुरा स्थित अपनी ससुरालपहुंच ही गया।वधू के स्वजनऔर अन्य लोगोंने सेहरा पहनेदूल्हे का जोरदारस्वागत किया। दूल्हे कोदेखने के लिएलोगों की भीड़जमा हो गई।दोनों के निकाहका जश्न मनायाजा रहा है।शाम को निकाहकी रस्में पूरीहोने के बादअजीम मंसूरी अपनीदुल्हन बुशरा के साथघर के लिएरवाना हो जाएगा।निकाह के मद्देनजरपुलिस सुरक्षा केकड़े इंतजाम किएगए हैं।
छोटा कदहोने के कारणनहीं हो रहाथा निकाह
बता देंकि शामली केकैराना क्षेत्र के मोहल्लाजोड़वा कुआं निवासीहाजी नसीम मंसूरीके सबसे बड़ेबेटे अजीम मंसूरीका कद महज 2 फीट 6 इंच है।छोटा कद होनेकी वजह सेउसका निकाह नहींहो पा रहाथा। निकाह करानेके लिए वहमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथसे लेकर पूर्वमुख्यमंत्री अखिलेश यादव औरउनके पिता मुलायमसिंह यादव सेजाकर मिला था।इसके बाद भीउसे अपने सपनोंकी रानी कीतलाश थी।शामली थाने मेंनिकाह की गुहारलगाने पहुंचे अजीमका वीडियो पिछलेवर्ष इंटरनेट मीडियापर वायरल हुआथा।
बुशरा के स्वजनोंने शादी केलिए दी रजामंदी
मजीदपुरा के सभासदहाजी अय्यूब औरउनके मित्र शाहिदमंसूरी बताते हैं किवायरल वीडियो कोदेखकर उनके मनमें बुशरा औरअजीम के निकाहका ख्याल आया।इस निकाह केलिए बुशरा केस्वजन ने अपनीरजामंदी दे दीथी। जिसके बाददोनों की मंगनीऔर सगाई कीरस्में पूरी हुईथी। बुशरा केपिता मोहल्ला मजीदपुराके रहने वालेजलालुद्दीन पेशे सेकबाड़ी हैं। पत्नीमोमीना मजदूरी करती हैं।बुशरा की छोटीबहन सोफिया एवंभाई सोहेल हैं।
दुल्हन को तलाशतीरही अजीम कीनिगाहें
मंगलवार दोपहर लग्जरीकार में सवारहोकर अजीम मोहल्लामजीदपुरा स्थित अपनी ससुरालपहुंचा। उसकी एकझलक पाने केलिए लोगों कीभीड़ जमा होगई। कार कीछत से निकलकरअजीम ने लोगोंके अभिवादन कोस्वीकार किया। मगर अजीमकी निगाह अपनीदुल्हन बुशरा को तलाशरही थीं। शादीके मंडप मेंपहुंचने पर अजीमपर फूलों कीवर्षा भी कीगई।
मुंह दिखाईमें दूंगा..सोनेकी अंगूठी
ससुराल पहुंचने केबाद अजीम बेहदखुश हैं। अजीमने बताया किअपनी दुल्हन कीतलाश करने मेंउन्होंने कई सालगुजार दिए हैं।वह पत्नी बुशराको मुंह दिखाईकी रस्म मेंसोने की अंगूठीदेगा। उसे निकाहकी रस्में पूराहोने का बेसब्रीसे इंतजार है।
Commenti