google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

यूपी में कोरोना के 462 नए रोगी मिले


लखनऊ, 30 अप्रैल 2023 : प्रदेश में कोरोना से संक्रमित रोगियों के स्वस्थ होने की रफ्तार तेज है। बीते 24 घंटे में 462 नए मरीज मिले और इसके मुकाबले कहीं ज्यादा 716 रोगी स्वस्थ हुए हैं। अब रिकवरी रेट 98.8 प्रतिशत है। हफ्ते भर में सक्रिय केस 40 प्रतिशत कम हुए हैं। एक हफ्ते पहले 4,923 सक्रिय केस थे और अब यह घटकर 2,981 हो गए हैं।

सुलतानपुर, आगरा, मेरठ व लखनऊ में कोरोना से मौत

जिन चार जिलों में कोरोना से एक-एक रोगी की मौत हुई है उसमें सुलतानपुर, आगरा, मेरठ व लखनऊ शामिल हैं। बीते 24 घंटे में जो 462 नए रोगी मिले हैं उनमें सबसे ज्यादा 80 गौतमबुद्ध नगर में, 59 लखनऊ में, 50 गाजियाबाद में, 21 गोरखपुर में और 13 मरीज महाराजगंज में मिले हैं। इस समय सबसे ज्यादा 531 सक्रिय केस लखनऊ में हैं। दूसरे नंबर पर 474 गौतमबुद्ध नगर में, तीसरे नंबर पर 262 गाजियाबाद में, चौथे नंबर पर 113 गोरखपुर में और पांचवें नंबर पर 106 सक्रिय केस मेरठ में हैं।

लखनऊ में 24 घंटे में 59 नए संक्रमित, 102 मरीजों ने वायरस को हराया, एक की मौत

कोरोना के नए मामलों में तेज गिरावट जारी है। रिकवरी रेट में लगातार बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है। शनिवार को 24 घंटे में जहां 59 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई, वहीं इस दौरान 102 लोगों ने वायरस को मात दी है। करीब एक सप्ताह के बाद एक महिला की मौत हुई है। हालांकि, इस मरीज को दिल की गंभीर बीमारी थी। पिछले साल पेस मेकर लगाया गया था।

सीएमओ डा. एमके अग्रवाल ने बताया कि जिसकी मौत हुई है उनका इलाज लोहिया संस्थान में चल रहा था। उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने कहा, संक्रमण में तेजी से समाप्ति की ओर है। लगातार तीसरे दिन नए मरीजों की संख्या सौ के नीचे दर्ज की गई है, जबकि हर दिन लगभग ढाई हजार जाचें हो रही हैं। उन्होंने कहा, मौजूदा समय में सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर छह सौ से भी कम हो गई है।

हालांकि, अभी भी 519 मरीज संक्रमण की चपेट में हैं। इनमें इंदिरानगर, अलीगंज और आलमबाग में सबसे ज्यादा सात-सात मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। वहीं, सरोजनीनगर, गोसाईगंज और रेडक्रास में छह-छह लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है, जबकि चिनहट में पांच मरीज मिले हैं।

4 views0 comments
bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0