google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

75 जिलों के 1899 केन्द्रों पर पीईटी -2022 संपन्न, 33 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने छोड़ी परीक्षा

chandrapratapsingh

लखनऊ, 16 अक्टूबर 2022 : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवाचयन आयोग कीओर आयोजित प्रारंभिकअर्हता परीक्षा (पीईटी)-2022 में 75 जिलों के 1899 केन्‍द्रोंपर 15 और 16 अक्‍टूबर कोदो पालियों परीक्षाका आयोजन कियागया। परीक्षा मेंकुल सैंतीस लाख ,58,209 अभ्‍यर्थियों में सिर्फपच्‍चीस लाख,11,968 अभ्‍यर्थी हीशामिल हुए। करीबबारह लाख,46,241 अभ्‍यर्थियों ने यहपरीक्षा छोड़ दी। PET-2022 यूपी में अबतकआयोजित की गईसबसे बड़ी प्रतियोगीपरीक्षा है।

33 प्रतिशत ने पीईटी-2022 में नहीं लियाहिस्‍सा

16 अक्‍टूबरको पहली पालीमें 75 जिलों के 1899 केन्द्रपर नौ लाख, 39,553 परीक्षार्थियों को आनाथा लेकिन छहलाख, 33,025 अभ्‍यर्थीही परीक्षा देनेपहुंचे। वहीं करीबतीन लाख, 06,528 अभ्‍यर्थी पहली पालीकी परीक्षा मेंशामिल नहीं हुए।ऐसे में परीक्षामें कुल 67 प्रतिशतअभ्‍यर्थी हीशामिल हुए। जबकि 33 प्रतिशत ने इसपरीक्षा में हिस्‍सा हीनहीं लिया।

पहले दिनभी छह लाखसे अधिक नेछोड़ी थी परीक्षा

पीईटी -2022 के पहलेदिन यानी 15 अक्‍टूबर शनिवारको पहली पालीमें 75 जिलों के 1899 केन्द्रपर नौ लाख, 39,553 परीक्षार्थियों को आनाथा, लेकिन छहलाख, 17,967 ने हीपरीक्षा दी। तीनलाख, 21,586 लोगों ने परीक्षाछोड़ दी थी।

37 लाख सेअधिक उम्मीदवारों नेकिया था रजिस्ट्रेशन

यूपी पीईटीपरीक्षा के लिएकरीब 37 लाख उम्मीदवारोंने रजिस्ट्रेशन कियाथा। 75 जिलों के 1899 केन्‍द्रों पर 15 और 16 अक्‍टूबर कोदो पालियों मेंआयोजित की गईइस परीक्षा केहर बैच केलिए 9 लाख 39 हजार 559 उम्मीदवारों के बैठनेकी व्यवस्था थीलेकिन पहले दोबैचों में लगभग 6 लाख से ज्यादाउम्मीदवारों ने परीक्षाछोड़ थी। वहींदूसरे दिन भीकरीब 6 लाख अभ्‍यर्थी परीक्षा मेंशामिल ही नहींहुए।

सरकारी व्‍यवस्‍थों परछात्रों ने निकालीभड़ास

पीईटी-2022 के चलतेशनिवार (15 अक्टूबर) और रविवार (16 अक्टूबर) को यूपीके सभी रेलवेस्टेशनों और बसोंमें भारी भीड़देखने को मिली।ट्रेनों में बैठनेकी जगह नहींथी। बसों मेंबैठने के लिएसीटें नहीं मिलरही थीं। अभ्‍यर्थियों को 300 किमीदूर सेंटर एलाटकिए गए थे।जिसके चलते इंटरनेटमीडिया पर पूरादिन यूपी पीईटीकी चर्चा होतीरही। अभ्‍यर्थियोंने जमकर सरकारऔर सरकारी व्‍यवस्‍थाओंको कोसा।

 
 
 

Comments


bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0