पीलीभीत, 07 दिसम्बर 2022 : ग्राम उमरषण में पानी की टंकी के लिए चयनित भूमि पर ग्राम वासियों द्वारा उपला और कंडा लगाया गया था तथा टंकी निर्माण के लिए इसको खाली नहीं किया जा रहा था कई दिनों से बने गतिरोध को तहसीलदार सदर जनार्दन, एसएचओ जहानाबाद, लेखपाल, ग्राम प्रधान तथा जल जीवन मिशन की संयुक्त टीम के द्वारा मौके पर ही अतिक्रमण हटवा कर निर्माण कार्य का आरंभ करवा दिया गया।
रिपोर्टर-रमेश कुमार
Comments