google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

बीजेपी के "प्रबुद्ध सम्मेलन" में दिग्गजों का जमावड़ा


लखनऊ, 11 जून 2023 : लोकप्रिय प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के 9 साल सेवा,सुशासन और गरीब कल्याण के पूर्ण होने पर भाजपा लखनऊ महानगर द्वारा सहकारिता भवन में 10 जून को आयोजित "प्रबुद्ध सम्मेलन" के आयोजन में संयोजक की भूमिका का निर्वाहन किया ।



कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, प्रदेश उपाध्यक्ष/विधायक पंकज सिंह, महानगर अध्यक्ष/ सदस्य विधान परिषद मुकेश शर्मा, नीरज बोरा, मोहसिन रजा, अंजनी श्रीवास्तव, रजनीश गुप्ता, पुष्कर शुक्ला, छारी, आनंद द्विवेदी, हेमंत दयाल सहित बड़ी संख्या में प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे। यशस्वी महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा जी के कुशल नेतृत्व में कार्यक्रम अत्यंत सफल व सार्थक रहा ।



कार्यक्रम में वरिष्ठ सीए अशोक सेठ सर, सीए एस एन कपूर , सीए पंकज अग्रवाल , सीए सुनील दास, सीए आर एल बाजपेयी , सीए शशांक मिश्रा , सीए ललित गुप्ता , सीए पवन गवरी व अन्य की विशेष उपस्थिति रही । कार्यक्रम में वरिष्ठ सीए अशोक सेठ सर, सीए एस एन कपूर , सीए पंकज अग्रवाल , सीए सुनील दास, सीए आर एल बाजपेयी का विशेष सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम के संयोजन में छारी एवं हेमंत दयाल व अन्य सहभागियों का हृदय से आभार व्यक्त किया।


0 views0 comments
bottom of page