बागपत, 9 जुलाई 2022 : भीम आर्मी के संस्थापक और आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर ने कहा कि सरकार की अग्निपथ योजना युवाओं के भविष्य के साथ धोखा और देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ है। इसके विरोध में भीम आर्मी देश का सबसे बड़ा आंदोलन खड़ा करने जा रही है।
लड़ाई जीत गए किसान
शनिवार को बड़ौत शहर के बड़ौली रोड स्थित रविदास छात्रावास में आयोजित अखिल भारतीय सामाजिक कैडर के कार्यक्रम में पहुंचे चंद्रशेखर ने कहा कि पहले देश के किसानों को ठगा गया। किसान तो लड़ाई जीत गए, लेकिन अभी नौजवान लड़ाई लड़ने के लिए तैयार नहीं है, चूंकि इतनी बेरोजगारी बढ़ी हुई है। बताया कि अभी युवाओं की कई परीक्षाएं चल रही हैं, इसलिए आंदोलन की अभी तैयारी चल रही है। आंदोलन इस तरह करेंगे कि सरकार को हिला देंगे।
बागपत का पुलिस-प्रशासन अपराधियों को दे रहा संरक्षण
कहा कि बागपत का पुलिस-प्रशासन कार्रवाई के नाम पर अपराधियों को संरक्षण दे रहा है। उनसे 11 पीड़ित लोगों ने मिलकर अपना दर्द बताया है। गरीब लोग परेशान हैं। यदि पुलिस सही कार्रवाई नहीं करेगी और अपराधियों को सरंक्षण मिलता रहेगा तो बागपत में बड़ा आंदोलन किया जाएगा। एससी-एसटी के मुकदमों में तीन माह बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही है और आरोपित पीड़ितों को धमका रहे हैं। सहायक प्रवक्ता गोविंद बाबू को झूठे मुकदमे में जेल भेज दिया है।
Comments