google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

वायुसेना को कल मिलेगा स्वदेशी हल्के लड़ाकू हेलीकाप्टर, ऊंचाई वाले इलाकों में तैनाती


नई दिल्ली, 2 अक्टूबर 2022 : भारतीय वायुसेना सोमवार कोदेश में विकसितहल्के लड़ाकू हेलीकाप्टर (एलसीएच) को औपचारिकरूप से अपनेबेड़े में शामिलकरेगी। इससे वायुसेनाकी ताकत मेंऔर वृद्धि होगीक्योंकि यह बहुपयोगीहेलीकाप्टर कई मिसाइलदागने और हथियारोंका इस्तेमाल करनेमें सक्षम है।एलसीएच को सार्वजनिकउपक्रम हिंदुस्तान एयरोनाटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने विकसितकिया है औरइसे ऊंचाई वालेइलाकों में तैनातकरने के लिएप्राथमिक रूप सेडिजाइन किया गयाहै।

किया जाचुका है परीक्षण

अधिकारियों ने रविवारको बताया किइस हेलीकाप्टर कोजोधपुर स्थित वायुसेना केठिकाने पर आयोजितकार्यक्रम में रक्षामंत्रीराजनाथ सिंह, वायुसेना प्रमुखएयर चीफ मार्शलवीआर चौधरी कीउपस्थिति में शामिलकिया जाएगा। उन्होंनेबताया कि 5.8 टनवजन के औरदो इंजन वालेइस हेलीकाप्टर सेपहले ही कईहथियारों के इस्तेमालका परीक्षण कियाजा चुका है।

10 वायुसेना के लिएऔर पांच थलसेना के लिएहोंगे हेलीकाप्टर

गौरतलब है किइस साल मार्चमें प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी की अध्यक्षतामें सुरक्षा मामलोंकी मंत्रिमंडल समिति (सीसीएस) की बैठकमें, स्वदेश विकसित 15 एलसीएच को 3,887 करोड़ रुपयेमें खरीदने कीमंजूरी दी गईथी। रक्षा मंत्रालयने बताया किइनमें से 10 हेलीकाप्टरवायुसेना के लिएऔर पांच थलसेना के लिएहोंगे।

95 एलसीएच हासिल करनेकी योजना

एलसीएच 'एडवांस लाइटहेलीकाप्टर' ध्रुव से समानतारखता है। इसमेंकई में 'स्टील्थ' (रडार से बचनेकी) विशेषता, बख्तरसुरक्षा प्रणाली, रात कोहमला करने औरआपात स्थिति मेंसुरक्षित उतरने की क्षमताहै। वायुसेना निकटभविष्य में औरएलसीएच हेलीकाप्टर हासिल करेगी।सेना की भीपर्वतीय क्षेत्र में युद्धकभूमिका के लिए 95 एलसीएच हासिल करने कीयोजना है।

3 views0 comments
bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0