अजित पवार को एनसीपी के 35 विधायकों का समर्थन
- chandrapratapsingh
- Jul 5, 2023
- 1 min read

नई दिल्ली, 5 जुलाई 2023 : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) में दो फाड़ हो गए हैं। भतीजे अजित पवार ने पार्टी प्रमुख शरद पवार से बगावत कर एकनाथ शिंदे की सरकार में डिप्टी सीएम पद की शपथ ले ली। अजित पवार के अलावा एनसीपी में बगावत करने वाले आठ विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली।
एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल होने के बाद अजित पवार अब पार्टी में कब्जे की लड़ाई लड़ रहे हैं। अजित और शरद पवार का गुट आज अपने शक्ति प्रदर्शन की तैयारी में है। दोनों नेताओं ने अपने-अपने गुटों के नेताओं की आज बैठक बुलाई है। इस बैठक के बाद ही साफ होगा कि एनसीपी के कितने विधायक किस गुट के साथ हैं।
Comments