नई दिल्ली, 31 जुलाई 2023 : भारतीय टीम मंगलवार को त्रिनिदाद में तीसरे और अंतिम वनडे मैच में वेस्टइंडीज से भिड़ेगी। फिलहाल सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। भारत ने पिछले मैच में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया था। ऐसे में पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि अगर टीम को सीरीज जीतन है तो रोहित और विराट को वापस आना चाहिए।
आकाश चोपड़ा ने जीओ सिनेमा से बात करते हुए कहा, "अगर टीम तीसरा वनडे और सीरीज जीतने की अपनी संभावनाओं की ओर देख रही है तो उन्हें अनुभवी रोहित शर्मा और विराट कोहली को लाइन-अप में लाना होगा। इसका मतलब यह भी होगा कि संजू सैमसन या सूर्यकुमार यादव में से किसी एक को बाहर बैठना होगा। अक्षर पटेल को दोबारा मौका नहीं मिलेगा।"
गेंदबाजी पर भी उठाए सवाल
गेंदबाजी के सवाल पर, चोपड़ा ने कहा, "भारत के पास गेंदबाजी के बहुत सारे विकल्प हैं। जहां तक तेज गेंदबाजों की बात है तो उनके पास चार हैं। उन्होंने पिछले गेम में लगभग तीन मैच खेले थे। आपको गेंदबाजों के लिए अनुकूल सतह पर वनडे मैच खेलने के लिए सात विकल्पों की जरूरत नहीं है। ऐसी पिच पर जहां रन बनाना मुश्किल है और गेंदबाज अच्छा कर रहे हैं, आपको ज्यादा बदलाव करने की जरूरत नहीं है, लेकिन आपको यह भी सुनिश्चित करना होगा कि आप उन्हें पर्याप्त मौके दें।"
संजू सैमसन ने बल्ले से किया निराश
बता दें कि दूसरे वनडे मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी गई थी। इनकी जगह संजू सैमसन और अक्षर पटेल को शामिल किया गया था। अक्षर पटेल ने जहां बल्लेबाजी करते हुए 1 रन बनाए थे तो वहीं, गेंदबाजी में मात्र दो ओवर ही मिला। संजू सैमसन ने बल्ले से एक बार फिर निराश किया। वह 9 रन ही बना सके। भारत को 6 विकेट से करारी शिकस्त मिली थी, जिसके चलते पूर्व क्रिकेटरों ने टीम में बदलाव पर सवाल उठाए थे।
Comments