google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

अखिलेश का आरोप, भाजपा राज में चौतरफा लूटा जा रहा किसान, आगरा एक्सप्रेसवे पर ट्वीट


लखनऊ, 08 नवम्बर 2022 : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीयअध्यक्ष व पूर्वमुख्यमंत्री अखिलेश यादव नेकहा कि भारतीयजनता पार्टी केराज में किसानचौतरफा लूटा जारहा है। किसानोंसे झूठे वादेकरने वाली भाजपासरकार ने उन्हेंसिर्फ धोखा दियाहै। गन्ना किसानोंका हजारों करोड़रुपये बकाया है।सरकार को कानूननबकाया के साथब्याज भी देनाचाहिए पर भाजपासरकार चुप्पी साधेहै। वहीं, अखिलेशने आगरा- लखनऊएक्सप्रेसवे के रख-रखाव परसवाल खड़ा करदिया है। उन्होंनेकहा है किजो अच्छा बनाहै, उसका रख-रखाव अच्छेतरीके से होनाचाहिए।

भाजपा के कारणकिसानों के लिएखेती मुसीबत

सपा अध्यक्षअखिलेश यादव नेमंगलवार को जारीबयान में कहाकि भाजपा केकारण किसानों केलिए खेती मुसीबतबनती जा रहीहै। किसान डीएपीखाद के लिएतरस रहे हैं।खाद की कमीके चलते कालाबाजारीपनप रही है।डीएपी का स्टाकमुंह मांगे दामोंपर वसूला जारहा है। दुकानोंपर 1350 रुपये कीमत वालीडीएपी बोरी 1650 रुपयेमें बेची जारही है। खादबिक्री केंद्रों पर कुछदुकानदार तो खादके साथ अन्यसामान जैसे लिक्विडस्प्रे भी किसानोंको जबरन बेचरहे हैं।

खाद कीकमी से किसानपरेशानी में भटकरहे

सपा अध्यक्षअखिलेश यादव नेकहा कि एटामें सहकारी समितियोंपर खाद कीकमी से किसानपरेशानी में भटकरहे हैं। निजीविक्रेता किसानों से एकबोरी पर 300 रुपयेतक वसूली कररहे हैं। प्रतापगढ़, हरदोई, कासगंज जैसे अनेकजिलों में किसानडीएपी के लिएभटक रहे हैं।ऐसी जनविरोधी भाजपासरकार अब किसानोंकी ही नहींबल्कि सभी प्रदेशवासियोंके लिए मुसीबतबन गई है।

पूरी दुनियामें अपनी वर्ल्डक्लास क्वॉलिटी औरराइडिंग एक्सपीरियंस के लिएप्रसिद्ध सपा केसमय बना ‘आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे’आज भाजपा केराज में ख़राबदेखभाल का शिकारहो गया है।कुछ भी अच्छान बनानेवालों सेआग्रह है किजो अच्छा बनाहै कम-से-कम उसकारख-रखाव तोअच्छे से करें।

आगरा लखनऊएक्सप्रेसवे के रख-रखाव परउठाए सवाल

सपा अध्यक्षअखिलेश यादव नेआगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवेके रख-रखावपर सवाल खड़ाकर दिया है।उन्होंने ट्वीट कर कहाहै कि जोअच्छा बना है, उसका रख-रखावअच्छे तरीके सेहोना चाहिए। उन्होंनेकहा कि पूरीदुनिया में अपनीवर्ल्ड क्लास क्वालिटी औरराइडिंग एक्सपीरियंस के लिएप्रसिद्ध सपा केसमय बना आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवेआज भाजपा केराज में खराबदेखभाल का शिकारहो गया है।कुछ भी अच्छान बनानेवालों सेआग्रह है किजो अच्छा बनाहै, कम सेकम उसका रख-रखाव तोअच्छे से करें।

2 views0 comments

Comments


bottom of page