google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page
chandrapratapsingh

अखिलेश का सरकार पर हमला, बोले-सीएम के दावे खोखले, थानों में हो रहे दुष्कर्म


लखनऊ, 11 मई 2022 : समाजवादी पार्टी के अध्यक्षअखिलेश यादव नेकहा कि प्रदेशमें कानून व्यवस्थानाम की कोईचीज नहीं बचीहै। मुख्यमंत्री केदावे कितने खोखलेहैं यह थानोंमें दुष्कर्म कीआए दिन होरही घटनाओं सेप्रमाणित है। भाजपाव आरएसएस लोकतंत्रविरोधी संगठन है।

भाजपा सरकार मेंविपक्ष को अपमानितकरने की घटनाएंघोर निंदनीय हैं।अखिलेश ने मंगलवारको पूर्व कैबिनेटमंत्री एवं सुहेलदेवभारतीय समाज पार्टीके अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर पर हुएहमले की निंदाकरते हुए कहाकि उनके जीवनको खतरा है।उन पर पिछलेदिनों कई हमलेहो चुके हैंफिर भी उनकीसुरक्षा की पुख्ताव्यवस्था नहीं कीजा रही है।

विपक्षी जनप्रतिनिधियों केसाथ दुव्र्यवहार लोकतांत्रिकव्यवस्था पर हमलाहै। उन्होंने मांगकी है किसभी विपक्षी नेताओंकी पर्याप्त सुरक्षाव्यवस्था की जाएजिससे उन्हें जनताके बीच जानेऔर उनकी आवाजउठाने में कोईखतरा न हो।

अखिलेश से मंगलवारको डा. अरविन्दराजभर ने भीभेंट कर ओमप्रकाश राजभर पर हुएहमले की विस्तृतजानकारी दी। उन्होंनेकहा कि उनकोसुरक्षा का खतराहै। उन्होंने बतायाकि मंगलवार कोही जिला गाजीपुरके थाना करीमुद्दीनपुरके ग्राम गोशलपुरपहदरिया में ओमप्रकाश राजभर को लाठी-डंडों से लैस 20-25 दबंगो ने घेरलिया था।
6 views0 comments

Comments


bottom of page