google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

अखिलेश के बाद जयंत को भी भरोसा, एक्जिट पोल से अलग होंगे नतीजे


लखनऊ, 8 मार्च 2022 : विधानसभा चुनाव 2022 में समाजवादी पार्टी केसाथ गठबंधन करमैदान में उतरेराष्ट्रीय लोकदल को भीएक्जिट पोल हजमनहीं हो पारहा है। 33 सीटपर अपने प्रत्याशीउतारने वाले राष्ट्रीयलोकदल के प्रमुखजयंत चौधरी एक्जिटपोल से सहमतनहीं हैं।

पूर्वसांसद जयंत चौधरीने कहा किजितने भी टीवीचैनल के एक्जिटपोल हैं, येएक राय है।मैं तो इससेसहमत नहीं हूं।हमने इस बारके चुनाव मेंजो भी उत्साहदेखा, उसमें लोगोंके अंदर परिवर्तनलाने के लिएएक निश्चय था।मुझे लगता हैउत्तर प्रदेश मेंनजीते सर्वे सेअलग होंगे। प्रदेशमें सपा गठबंधनकी सरकार बनेगी, इसमें कोई संदेहनहीं है।

समाजवादीपार्टी के अध्यक्षअखिलेश यादव नेभी टीवी चैनलोंकी भविष्यवाणी कोखारिज करते हुएकहा था किउन्हें जो दिखानाहो दिखाने दीजिए।हम बहुमत सेजीत रहे हैं।एग्जिट पोल आनेसे पहले सोमवारको अखिलेश यादवने एक मीडियाचैनल से हुईबातचीत के दौरानदावा किया किहम इस बार 300 से ज्यादा सीटों परजीत दर्ज करनेजा रहे हैं।हम प्रदेश में 300 से ज्यादा सीटों केसाथ सरकार बनानेजा रहे हैं।उन्होंने प्रचार के दौरानझूठ और नकलीडेटा पेश करनेके लिए भाजपापर जमकर निशानासाधा।

उन्होंनेकहाकिलोगोंनेइसेमहसूसकियाऔरमुद्रास्फीतिबेरोजगारीकेखिलाफऔरविकासऔरअपनेभविष्यकोदेखतेहुएवोटकिया।अखिलेशयादवनेट्वीटकरकहाकिसातवेंऔरनिर्णायकचरणमेंसपा-गठबंधनकीजीतकोबहुमतसेबहुतआगेलेजानेकेलिएसभीमतदाताओंऔरविशेषकरयुवाओंकाबहुत-बहुतआभार।हमसरकारबनारहेहैं।उत्तरप्रदेशचुनावकोलेकरएग्जिटपोल्सकेबीचअखिलेशयादवनेकहाकिहमसरकारकोबनारहेहैं।

15 views0 comments

Comments


bottom of page