लखनऊ, 21 फरवरी 2023 : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कानपुर अग्नि कांड मामले में ट्वीट कर योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमला बोला। अखिलेश यादव ने कहा कि, 'कानपुर देहात अग्निकांड के पीड़ित को अर्द्धनग्न करके प्रताड़ित करने का वीडियो सामने आने के बाद भाजपा सरकार अब अपनी सफ़ाई में क्या कहेगी। जनता पूछ रही है, अधिकारियों के ऊपर बुलडोज़र कब चलेगा? भाजपा उत्पीड़न का पर्यायवाची बन गयी है।'
ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में शिवाजी जयंती को लेकर विवाद
लखनऊ की ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में शिवाजी जयंती मनाने को लेकर विवाद का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में विश्वविद्यालय वार्डन डाक्टर आजम अंसारी ने छात्रों को शिवाजी जयंती मनाने रोक दिया। इतना ही नहीं वार्डन ने हास्टल परिसर से जबरन शिवाजी की फोटो भी हटवा दी।
तेज रफ्तार कार ने ई रिक्शा में मारी टक्कर, चालक को घसीटती पचास मीटर तक घसीटते हुए ले गई लखनऊ में स्वास्थ्य भवन चौराहे व परिवर्तन चौक के बीच रविवार दोपहर एक सड़क हादसे का दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। वीडियो में एक एसयूवी कार ने पहले ई रिक्शा में टक्कर मारी। जिससे ई रिक्शा चालक कार के गेट में फंस गया। तेज रफ्तार एसयूवी कार रिक्शा चालक को करीब 50 मीटर तक घसीटते हुए ले गया। कुछ दूर जाकर सड़क से सिर टकराने पर युवक की मौत हो गई।
यूपी बजट सत्र का दूसरा दिन, विपक्ष ने काटा हंगामा
यूपी बजट सत्र का आज दूसरा दिन है। आज भी सदन की कार्यवाही विपक्ष के हंगामे की भेंट चढ़ गई। सपा विधायकों ने आज भी सदन में हंगामा काटा। बता दें कि योगी आदित्यनाथ सरकार कल बजट पेश करेगी। सरकार करीब सात लाख करोड़ का बजट पेश कर सकती है।
Comments