लखनऊ, 26 मार्च 2022 : समाजवादी पार्टीकी लखनऊ मेंबैठक हुई। इसबैठक में सपाअध्यक्ष अखिलेश यादव कोविधायक दल कानेता चुना गया।सपा प्रदेश अध्यक्षनरेश उत्तम पटेलने प्रेसवार्ता मेंजानकारी देते हुएबताया कि सपाविधानमंडल दल कीबैठक में सर्वसम्मति से अखिलेशयादव को विधानमंडलदल का नेताचुना गया, लेकिनइस मीटिंग मेंअखिलेश के चाचाऔर प्रगतिशील समाजवादीपार्टी के अध्यक्षशिवपाल यादव मौजूदनहीं रहे। उन्होंनेबैठक को लेकरबताया कि उनकोबुलाया नहीं गयाहै, जिसके बादएक बार फिरसे शिवपाल यादवकी नाराजगी सामनेआई।
सपामें फिर खटपट! शिवपाल का बयान
शिवपालयादव ने बताया, 'मुझे पार्टी कीबैठक में आमंत्रितनहीं किया गयाथा। मैंने 2 दिनोंतक इंतजार कियाऔर इस बैठकके लिए अपनेसभी कार्यक्रम रद्दकर दिए, लेकिनमुझे आमंत्रित नहींकिया गया। मैंसमाजवादी पार्टी से विधायकहूं, लेकिन फिरभी आमंत्रित नहींकिया।' शिवपाल यादव केइस बयान केबाद एक बारफिर से चाचाऔर भतीजे केरिश्तों में खटपटका अंदाजा लगायाजा सकता है।जो रिश्ते हालही में चुनावसे पहले सुधरेथे, उनमें फिरसे तकरार नजरआ रही है।
वहीं सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने सफाई देते हुए कहा कि आज केवल सपा के विधायकों को बुलाया गया था। सहयोगी दलों के किसी विधायक को नहीं बुलाया गया था, उन्हें 28 को बुलाया जाएगा सहयोगी दलों के जो विधायक सपा के सिम्बल पर लड़े और जीते उन्हें भी 28 को बुलाया जाएगा चाहे वो शिवपाल यादव हों या पल्लवी पटेल या राजभर सब को 28 को बुलाया जाएगा।
Comments