google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page
chandrapratapsingh

Akshay Kumar की फिल्म 'बच्चन पांडे' के लिए यूपी में बनेगा जैसलमेर का सेट


नई दिल्ली, 11 फरवरी 2022 : फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार की आगामी फिल्म बच्चन पांडे की शूटिंग शुरू हो गई हैl इस फिल्म में कृति सेनन, जैकलिन फर्नांडिस, अरशद वारसी, पंकज त्रिपाठी और प्रतीक बब्बर की अहम भूमिका हैl इस फिल्म की शूटिंग जनवरी में जैसलमेर में शुरू हुईl फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें कुछ अड़चनों का भी सामना करना पड़ाl इसके चलते अब निर्माताओं ने तय किया है कि अब वह फिल्म की बची हुई शूटिंग उत्तर प्रदेश में करेंगेl

हालिया रिपोर्ट के अनुसार टीम के लोगों ने यह तय किया है कि फिल्म की शूटिंग अब जैसलमेर के बदले उत्तर प्रदेश में होगीl जहां यह फिल्म बसी हुई हैl टीम का मानना है कि जयपुर सिटी से जुड़े विजुअल को फिल्म में ऐड कर दिया जाएगा और बाकी की बची फिल्म उत्तर प्रदेश में शूट की जाएगीl 'बच्चन पांडे' 26 जनवरी 2022 को रिलीज होने वाली हैl इस फिल्म का निर्देशन फरहाद सामजी ने किया हैl

इस फिल्म में अक्षय कुमार एक गैंगस्टर की भूमिका में है, जिन्हें अभिनेता बनना हैl जबकि कृति सनन एक पत्रकार की भूमिका में है, जो डायरेक्टर बनना चाहती हैl 2022 अभी आने में समय हैl हालांकि फिल्म के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर लीक हो गए हैं, जिससे इसे लेकर उत्सुकता बढ़ी है। बच्चन पांडे की टीम इस समय जैसलमेर में है, जहां फिल्म की शूटिंग चल रही है। फिल्म की शूटिंग जोरों पर है और इस साल मार्च तक जारी रहने वाली थी। पूरी टीम को राजस्थान में गडीसर झील और जयसालकोट जैसे स्थानों पर फिल्म शूट करनी थी। फिल्म के मुख्य कलाकार अक्षय कुमार और कृति सेनन की एक तस्वीर ऑनलाइन सामने आई है। दोनों को एमबीएन स्कूल के कर्मचारियों और छात्रों के साथ क्लिक किया गया। यह तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर काफी वायरल हो रही है। अक्षय कुमार कई फिल्मों में अहम भूमिका निभा चुके हैl


23 views0 comments

Comments


bottom of page