google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

25 लाख कीमत से यूपी के 375 पीएम आदर्श ग्रामों में बनेंगे अम्बेडकर उत्सव धाम


यूपी में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के 375 ग्राम चिन्हित

▪125 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में बनेंगे पक्के सामुदायिक केंद्र

▪प्रत्येक सामुदायिक केंद्र के लिए मिलेंगे 25 लाख

लखनऊ, 29 दिसंबर 2022 : सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा पायलट प्रोजेक्ट के रूप में उत्तर प्रदेश के 375 प्रधानमंत्री आदर्श ग्रामों में 25 लाख की लागत से डॉ. अम्बेडकर उत्सव धाम (DAUD) सामुदायिक केंद्र विकसित किए जायेंगे। परियोजना का प्रदेश में क्रियान्वयन उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि. द्वारा किया जा रहा है।

योजनांतर्गत भारत सरकार द्वारा ऐसे आदर्श ग्रामों को चिन्हित किया गया है जिनका ग्राम स्कोर 83 या उससे अधिक है। चिन्हित ग्राम पंचायतों द्वारा सामुदायिक केंद्र हेतु 500 वर्ग मीटर अतिक्रमण मुक्त भूमि उपलब्ध कराई जाएगी जिसमें 125 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में एक हॉल, 2 कमरे, सोलर पैनल सहित समस्त आधारभूत सुविधायुक्त सामुदायिक केंद्र निर्मित किए जायेंगे। निर्माण में सुरक्षा मानकों के साथ दिव्यांगजनों हेतु सुगम्य पहुंच भी सुनिश्चित की जाएगी। हस्तांतरित होने के उपरांत सम्बन्धित ग्राम पंचायत द्वारा रख रखाव सुनिश्चित करते हुए सामुदायिक केंद्र को ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित होने वाली समस्त सामुदायिक गतिविधियों के केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा ।

1 view0 comments
bottom of page