हैदराबाद, 20 अप्रैल 2023 : भारत स्थित अमेरिकी मिशन (चार वाणिज्य दूतावास और दिल्ली स्थित दूतावास) इस साल 10 लाख भारतीयों को वीजा जारी करने की दिशा में काम कर रहा है। हैदराबाद स्थित अमेरिकी वाणिज्य दूतावास में महावाणिज्य दूत जेनिफर लार्सन ने पत्रकारों से कहा, हम इस बात से अवगत हैं कि वैश्विक महामारी शुरू होने के बाद से वीजा के लिए प्रतीक्षा अवधि काफी लंबी हो गई है। हम मानते हैं कि इससे छात्रों, पेशेवरों और अमेरिका घूमने की इच्छा रखने वाले पर्यटकों के सामने चुनौतियां आई हैं। मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि इस मोर्चे पर हमने उल्लेखनीय प्रगति की है।
वाणिज्य दूतावास में ज्यादा कांउसलर अधिकारी तैनात किए गए
जेनिफर ने कहा, एक तरफ जहां भारत स्थित अमेरिकी मिशन 10 लाख से ज्यादा भारतीयों को वीजा जारी करने की प्रक्रिया में हैं, वहीं दूसरी ओर हैदराबाद स्थित वाणिज्य दूतावास में ज्यादा कांउसलर अधिकारी तैनात किए गए हैं, जो वीजा के लिए आवेदन देने वालों का साक्षात्कार लेंगे।
बताते चलें कि हैदराबाद स्थित वाणिज्य दूतावास तीन राज्यों-तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और ओडिशा में अमेरिका सरकार का प्रतिनिधित्व करता है। अमेरिकी वाणिज्य दूतावास हाल ही में पैगाह पैलेस से वित्तीय जिला, नानकरामगुडा में अपने नए परिसर में चला गया।
Comments