google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

और जब सीएम योगी ने मैदान में उतर कर लगाए बल्ले से शॉट, देखें तस्वीरें...


लखनऊ, 31 अक्टूबर 2022 : मुख्यमंत्रीयोगी आदित्यनाथ केदिव्यांगजन के प्रतिप्रेम से हरकोई वाकिफ है।वह उन्हें प्रोत्साहितकरने का कोईभी अवसर नहींछोड़ते हैं। सोमवारको राजधानी लखनऊके अटल बिहारीवाजपेयी स्टेडियम में आयोजितकार्यक्रम में भीऐसा ही हुआ।पहले उन्होंने दिव्यांगखिलाड़ियों से उनकाहाल जाना फिरएक अवसर ऐसाभी आया जबवह बल्लेबाजी करतेनजर आए। दिव्यांगखिलाड़ियों का उत्साहवर्धनकरने के लिएमैदान में उतरेसीएम योगी नेबॉल खेली औरशॉट भी लगाये।

सीएम योगीने ये बातेंलौह पुरुष सरदारवल्लभभाई पटेल की 147वीं जयंती के अवसरपर अटल बिहारीवाजपेयी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में आयोजित 'सरदार पटेल राष्ट्रीयदिव्यांग टी-20 कप केद्वितीय टूर्नामेंट का उद्धघाटन' के अवसर परकही। इस दौरानसीएम योगी नेदिव्यांग खिलाड़ियों को सम्मानितभी किया।

अपने संबोधनमें सीएम योगीने कार्यक्रम कीब्रांड एम्बेसडर पद्मश्री, खेलरत्न और अर्जुनपुरस्कार से अलंकृतदिव्यांग एथलीट दीपा मलिकको धन्यवाद करतेहुए कहा किवह लाखों लोगोंकी प्रेरणा हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथने कहा किआज भारत केप्रत्येक नागरिक को बिनाभेदभाव के शासनयोजनाओं का लाभमिल रहा है।हमारी सरकार नेदिव्यांगजनों की पेंशनको बढ़ाने काकार्य किया। आजउत्तर प्रदेश में 10 लाख से अधिकदिव्यांगजनों को 12000 रुपये सालानामासिक पेंशन केरूप में मिलरही है। सरकारसभी के कल्याणके लिए निरंतरकार्य कर रहीहै। प्रधानमंत्री मोदी कामंत्र सबका साथ, सबका विकास, सबकाविश्वास और सबकाप्रयास एक नएभारत की कहानीको कहता है।उन्होंने कहा किप्रधानमंत्री मोदी नेविकलांग शब्द कोदिव्यांग कह करएक नया जोशदिव्यांगजनों में भराहै। मैं इनसभी का सम्मानकरता हूं किअपनी तकलीफ कोभुलाकर दिव्यांगजन देश औरसमाज के लिएअपना योगदान देरहे हैं।

उन्होंने ऋषि अष्टावक्रका जिक्र करतेहुए कहा किउनके मंत्र भारतही नहीं समूचेविश्व को एकनई रोशनी प्रदानकरते हैं। वहींउन्होंने सूरदास के बारेमें बताते हुएकहा कि उन्होंनेअपने काव्य केमाध्यम भगवान श्रीकृष्ण कीभक्ति का प्रकाशफैलाया था।

सीएम योगीने कहा किवर्त्तमान कालखंड भी ऐसीकई विभूतियों सेभरा है। सुप्रसिद्धभौतिक वैज्ञानिक स्टीफनहॉकिंग ने अपनीब्रम्हांड की थ्योरीके माध्यम सेदुनिया के वैज्ञानिकोंको लोहा मनवाया। उन्होंने कहा कीदिव्यांगजनों के प्रशिक्षण, स्कालरशिप समेत हमारीसरकार दिव्यांगजन केकल्याण के अनेककार्यक्रम चला रहीहै। सीएम योगीने कहा किखेल कूद केकार्यक्रम हमें टीमभावना के साथजोड़ते हैं। खेलमें अगर यहभावना न होतो कितने भीहोनहार खिलाड़ी हों कोईटीम सफल नहींहो सकती। लेकिनजब टीम मेंपरस्पर समन्वय होता हैतो वह टीमविजय श्री वरणभी करती है।

सीएम योगीने कहा किदेश को एकभारत श्रेष्ठ भारतबनाने के लिएटीम भावना केसाथ राष्ट्रीय एकताके संदेश कोहमें जन जनतक पहुंचाना है।जिससे प्रदेश काप्रत्येक नागरिक अपने देश, मातृभूमि और कर्तव्योंके प्रति जागरूकहो सके।

0 views0 comments
bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0