सीमांकन होने से नाराज ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

पीलीभीत, 24 दिसंबर 2022 : बीच गांव में खाद के गड्ढे की जगह सीमांकन होने से नाराज ग्रामीणों ने एसडीएम धौरहरा को ज्ञापन दिया। मामला जनपद लखीमपुर खीरी के जगतापुर मजरा सेमरी तहसील धौरहरा का है जहां पर ग्रामीणों का कहना है कि गांव के बीचो बीच कूड़ा कचरा के लिए जगह क्षेत्रीय लेखपाल के द्वारा जगह सीमांकन की गई है जो गांव के बीचो-बीच आबादी में है ठीक सामने शंकर जी का मंदिर है जहां पर हर साल गांव का मेला लगता है वह साल भर पूजा पाठ किया जाता है।