google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

शाही मस्जिद ईदगाह में हनुमान चालीसा पाठ का ऐलान, 5 नजरबंद, ड्रोन से निगरानी


मथुरा, 6 दिसंबर 2022 : छह दिसंबर को शाहीमस्जिद ईदगाह में हनुमानचालीसा का पाठऔर लड्डू गोपालका अभिषेक करनेकी अखिल भारतहिंदू महासभा कीघोषणा के बादसतर्क पुलिस प्रशासनने अब पदाधिकारियोंकी धरपकड़ शुरूकर दी है।प्रदेश प्रवक्ता संजय हरियाणासमेत पांच पदाधिकारियोंको घरों मेंनजरबंद किया गयाहै। चार कोहिरासत में लेकरथाने पर बैठायागया। पुलिस कीसक्रियता देख कईपदाधिकारी भूमिगत हो गएहैं। पदाधिकारियों काकहना है किमंगलवार को अपराह्न 12 बजे वह गुपचुपतरीके से ईदगाहपहुंचेंगे।

सोमवार को मथुरापहुंचने का दावा

महासभा की राष्ट्रीयअध्यक्ष राज्यश्री चौधरी केभी मथुरा सोमवारको मथुरा पहुंचनेका दावा कियागया है, हालांकिउनके बारे मेंबाकी जानकारी गोपनीयरखी गई है।महासभा की घोषणाके बाद शाहीमस्जिद ईदगाह और श्रीकृष्णजन्मस्थान जाने वालेसभी मार्गों परपुलिस तैनात करदी गई है।चार जोन, आठसेक्टर में बंटेइलाके में मंगलवारसुबह आठ बजेसे डीग गेटऔर मसानी केसाथ ही हाईवेसे जन्मस्थान जानेवाले मार्ग परवाहनों का आवागमनपूरी तरह बंदकर दिया।

कांवड़ लेकर जारहा महासभा पदाधिकारीहिरासत में

छह दिसंबरको शाही मस्जिदईदगाह पर हनुमानचालीसा पाठ करनेके अखिल भारतहिंदू महासभा केआह्वान पर पूराजिला अलर्ट करदिया है। ईदगाहआने जाने वालेरास्तों पर वाहनोंका प्रवेश प्रतिबंधितकर दिया गया।सुबह कांवड़ मेंगंगा जल लेकरजा रहे महासभाके आगरा जिलाप्रभारी सौरभ शर्माको पुलिस नेभूतेश्वर चौराहा से हिरासतमें ले लिया।वह जन्मस्थान कीओर का रहेथे। उन्हें कोतवालीमें बैठा लियागया है।

देर रातछोड़े गए प्रदेशप्रवक्ता

रविवार को दिनभर कोतवाली मेंबैठाए गए प्रदेशप्रवक्ता संजय हरियाणाको देर रातघर छोड़ने केबाद पुलिस नेउन्हें घर परही नजर बंदकर लिया। वहींगोवर्धन में सौरभलंबरदार, धीरज कौशिकको घर परनजरबंद किया गयाहै। जिलाध्यक्ष छायागौतम ने बतायाकि प्रदेश अध्यक्षमुकेश पटेल औरअलीगढ़ की जिलाध्यक्षगौरी पाठक कोउनके आवासों परही वहां कीपुलिस ने नजरबंदकर लिया है।

वृंदावन और हाईवेथाने क्षेत्र मेंतीन पदाधिकारियों कोपुलिस ने बैठालिया है। कईपदाधिकारियों के घरोंपर सोमवार कोदिन में कईबार पुलिस नेदबिश दी, लेकिनवह हाथ नहींलगे। जिलाध्यक्ष नेदावा किया किहम सभी गुपचुपतरीके से तयस्थान पर हनुमानचालीसा का पाठकरेंगे। इसलिए पदाधिकारी अपनीतैयारी कर रहेहैं।

केवल जरूरीवाहनों को हीजाने की अनुमति

ईदगाह और जन्मस्थानजाने वाले सभीमार्गों पर मंगलवारसुबह आठ बजेसे बुधवार भोरतक वाहनों काआवागमन प्रतिबंधित कर दियागया है। एसपीसिटी एमपी सिंहने बताया किकेवल एंबुलेंस, स्कूलवाहन और अन्यआवश्यक वस्तुओं की आपूर्तिकरने वाले वाहनोंको ही इधरसे गुजरने कीअनुमति होगी।

एसएसपी ने संवेदनशीलस्थानों पर कीपैदल गश्त

एसएसपी शैलेश कुमारपांडेय ने संवेदनशीलस्थानों पर पुलिसबल के साथपैदल गश्त की।उन्होंने गोकुल रेस्टोरेंट सेमसानी होते हुएडीग गेट तकगश्त की। इसदौरान संदिग्ध वाहनोंकी तलाशी भीली गई।

पेशी परनहीं पहुंचे पदाधिकारी, पांच को नोटिस

छह दिसंबरको लेकर शांतिभंगमें पाबंद किएगए महासभा पदाधिकारियोंकी पांच दिसंबरको सिटी मजिस्ट्रेटकार्यालय में पेशीथी। लेकिन हिरासतमें लिए जानेके कारण पदाधिकारीपेशी पर नहींपहुंचे। प्रदेश प्रवक्ता नेबताया कि सभीने अपनी हाजिरीमाफी लगाई है।उन्होंने कहा किजब कई लोगोंको नजरबंद करलिया गया है, ऐसे में वहपेशी पर कैसेपहुंच सकते हैं।अब छह दिसंबरको फिर न्यायालयने उपस्थित होनेके लिए तिथिनियत की है।मंगलवार को आनंदपुरीनिवासी नीरज गौतम, कृष्णा नगर निवासीमनीषा ठाकुर, कृष्णाविहार निवासी कन्हैया, रामप्रकाश और चंदनवननिवासी रूपा लवानियाको शांति भंगमें पाबंद करनोटिस जारी कियागया है।

साढ़े 11 बजे एकत्रहोंगे पदाधिकारी

महासभा के प्रदेशप्रवक्ता संजय हरियाणाने बताया किमहासभा के सभीपदाधिकारी मथुरा पहुंच चुकेहैं। ये सभीईदगाह के पासही 11 बजे केआसपास पहुंचने लगेंगे।फिर ईदगाह केलिए कूच करेंगे।उन्होंने बताया कि अभीस्थान को गोपनीयरखा गया है।लेकिन ईदगाह केआसपास ही होगा।

हनुमान चालीस कापाठ नहीं, तोकरूंगा आत्मदाह

अखिल भारतहिंदू महासभा केराष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश शर्माने सोमवार कोएक बयान जारीकर रहा हैकि बड़ी संख्यामें पूरे देशसे सनातनी मथुरापहुंच चुके हैं।जन्मभूमि के आसपासहोटलों में नहींठहरने दिया जारहा है। अगरहम हनुमान चालीसाका पाठ भगवानश्रीकृष्ण के मूलगर्भगृह में नहींकरेंगे तो कहांकरेंगे। उन्होंने कहा किअगर मुझे हनुमानचालीसा का पाठनहीं करने दियागया, तो मैंकल ही आत्मदाहकर लूंगा।

सरकार भी रखरही मामले परनजर

शाही मस्जिदईदगाह के आसपासकोई पहुंच नपाए, इसके लिएउसके बाहर बैरिकेडिंगकी गई है।हर आने-जानेवाले व्यक्ति कीड्रोन कैमरे सेनिगरानी की जारही है। सोमवारको दिन भरईदगाह के बाहरबैरिकेडिंग का कामचलता रहा। उधर, सरकार भी पूरेमामले पर नजररखे है। बीतेवर्ष भी छहदिसंबर को अखिलभारत हिंदू महासभाने शाही मस्जिदईदगाह में लड्डूगोपाल का अभिषेककरने की घोषणाकी थी, इसेलेकर पुलिस नेचौकसी बरती। बीतेवर्ष नमाज पढ़नेवालों को आइडीकार्ड देखकर हीप्रवेश दिया गयाथा।

पूरे इलाकेकी ड्रोन सेनिगरानी

अलग-अलगस्थानों पर ड्रोनलेकर पुलिसकर्मी तैनातकिए गए हैं।डीग गेट, मसानी, श्रीकृष्ण जन्मस्थान और ईदगाहके बाहर ड्रोनकैमरे उड़ाए जाएंगे।प्रदेश सरकार भी पूरेमामले पर नजररखे हैं। सूत्रोंका कहना हैकि शासन केवरिष्ठ अधिकारियों ने भीइस बाबत अधिकारियोंसे वार्ता की।उनसे सुरक्षा व्यवस्थाको लेकर जानकारीली गई।

होटलों की तलाशी, हर संदिग्ध सेपूछताछ

अखिल भारतहिंदू महासभा केकुछ पदाधिकारियों केबाहर से आनेकी सूचना थी, ऐसे में पुलिसने सतर्कता बरती।शाही मस्जिद ईदगाहके आसपास स्थितहोटलों के अलावाआसपास कुछ दूरस्थित होटलों मेंलोगों के बारेमें जानकारी की।जो लोग यहांठहरे हैं, उनकेबारे में भीजांच पड़ताल कीगई। जो भीसंदिग्ध दिखे, उनके आइडीकार्ड देखने केसाथ ही उनसेपूछताछ की गई।

स्टेशन पर बढ़ाईगई सुरक्षा

छह दिसंबरको लेकर जंक्शनरेलवे स्टेशन कीसुरक्षा बढ़ा दीगई है। जीआरपीऔर आरपीएफ कीटीम गश्त कररही हैं। संदिग्धोंपर नजर रखीजा रही है।जीआरपीऔर आरपीएफ केजवान प्लेटफार्म, सर्कुलेटिंगएरिया, वेटिंग हाल, लाइनपर लगातार गश्तकर रहे हैं।यात्रियों की सुरक्षाका ध्यान रखाजा रहा है।जीआरपी प्रभारी निरीक्षक विकाससक्सेना ने बतायाकि छह दिसंबरके मद्देनजर जंक्शनकी सुरक्षा बढ़ाईगई है। तीनोंप्रवेश द्वार पर जवानतैनात कर दिएगए हैं। ट्रेनोंमें चेकिंग कराईजा रही है।

19 views0 comments
bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0