बरेली, 17 अगस्त 2023 : अंसारी हैं साहब! किसी से दबके थोड़ी रहेंगे। 15 मिनट के लिए पुलिस हटा दो, फिर देखते हैं किसमें कितना है दम। फेसबुक पर भड़काऊ पोस्ट करने वाले आरोपित सद्दाम उर्फ नाजिम रजा को बुधवार को हाफिजगंज पुलिस ने पकड़ लिया।
आरोपित की निशानदेही पर पुलिस पोस्ट शेयर करने वाले उसके अन्य सात साथियों की तलाश में जुटी है। कुंवरपुर बंजरिया से रविवार को निकली कांवड़ यात्रा की फोटो संग मुस्लिम सद्दाम उर्फ नाजिम रजा ने भड़काऊ टिप्पणी की थी।
फेसबुक पर शेयर किया था वीडियो
बाकायदा, एक वीडियो अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट किया था जिसे गांव के ही उवैश, सोहिल, मुस्तफा उर्फ मुन्ना, अरमान, ताहिर हुसैन, सलमान व सलमान निवासी सैदपुर ने अपनी फेसबुक आइडी से शेयर किया।
हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने एडीजी जोन, बरेली पुलिस, आइजी रेंज, यूपी पुलिस को टैग करते हुए ट्वीट कर कार्रवाई की मांग की। सभी के विरुद्ध सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने (153-ए), किसी संप्रदाय को उकसाने (505(1) (सी) व आइटी एक्ट (74) की धारा में प्राथमिकी लिखी गई है।
Comments